पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 27 पर्यटकों की नृशंस हत्या के विरोध में विभिन्न संगठनों ने प्रदर्शन कराया बाजार बंद

काशीपुर।। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 27 पर्यटकों की नृशंस हत्या किये जाने के विरोध में आज व्यापार मंडल व विभिन्न संगठनों द्वारा बंद को अभूतपूर्व समर्थन मिला। नगर के व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकानें पूर्ण रूप से बंद रखी। वहीं विधायक त्रिलोक सिंह चीमा तथा मेयर दीपक बाली के नेतृत्व में विभिन्न राजनीतिक दलों संगठनों और व्यापारियों ने किला बाजार से आक्रोश रैली निकालकर पाकिस्तान के विरुद्ध जमकर नारे लगाये। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि वे हर तरीके से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं। प्रधानमंत्री को पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए 27 पर्यटकों के हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी की सजा देनी चाहिए। वहीं मेयर दीपक बाली ने पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में भारत बंद के आहवान पर काशीपुर के व्यापारियों के सहयोग पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित यह आतंकी हमला देश की राष्ट्रीय एकता को तोड़ने की एक साजिश थी लेकिन काशीपुर समेत पूरे देश ने एकजुट होकर जो एकता का प्रदर्शन किया है उससे साबित हो गया कि पूरा देश एकजुट है। सभी व्यापरियों जिनमें छोटे बड़े सभी शामिल हैं ने बंद का समर्थन कर आतंकियों के कुत्सित मंसूबों को विफल कर दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आतंक के खिलाफ कड़े कदम उठाने को लेकर कहा कि पीएम मोदी ने पूरी दुनिया को संदेश दे दिया कि भारत आतंकी मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगा। बाली ने काशीपुर के अभूतपूर्व बंद के लिए यहाँ के व्यापारियों और जनता को धन्यवाद दिया है। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी, उपाध्यक्ष जतिन नरूला, अश्विनी छाबड़ा, अमन बाली, केके अग्रवाल एडवोकेट, पूर्व मेयर उषा चौधरी, वीरेन्द्र चौहान एडवोकेट, सुरजीत सिंह ग्रोवर, प्रशांत वर्मा एडवोकेट, डॉ- एम राहुल, अशरफ सिद्दीकी एड-, कांग्रेस नेता मुशर्रफ हुसैन, अलका पाल, ब्रह्मा सिंह पाल, हरीश सिंह एडवोेकेट, राजीव अरोरा, मोबिन खान, इब्ने अली अंसारी, कमरुद्दीन सैफी समेत भारी संख्या में भूतपूर्व सैनिक शामिल थे। उधर, जनजीवन अत्थान समिति ने भी काशीपुर बाजर बंद का समर्थन करते हुए निर्दाेष लोगों की हत्या पर श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री जगदीश प्रेरणा भवन के सभागार में श्रद्धांजलि देने वालों में वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा, भास्कर त्यागी एडवोकेट, देवांग मिश्रा एडवोकेट, सैयद आसिफ अली एडवोकेट ,सैयद इफरा एडवोकेट, नवजोत सिंह, अमृतपाल सिंह, विवेक कुमार मिश्रा एडवोकेट आदि लोग उपस्थित थे। वहीं वार एसोसिएशन ने काशीपुर बंद के समर्थन में न्यायिक कार्यां से विरत रहने का निर्णय लिया। इस मौके पर बोलते हुये वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा आज जरूरत है आतंक के संपूर्ण विनाश की चुकी भारत जैसे देश में जहां 140 करोड़ लोग एक सूत्र में बधे हो उन्हें ललकारना आतंकवादियों के लिए मौत की घंटी होगी।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment