काशीपुर। महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा आज दोपहर यहां भारी नारेबाजी कर आतंकवाद व पाकिस्तान का पुतला दहन किया गया। रोषित कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की। महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन के नेतृत्व में तमाम लोग महाराणा प्रताप चौक पर एकत्र हुए और आंतकवाद व पाकिस्तान का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस महासचिव अनुपम शर्मा ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में जो घटना हुई है वो देश को झंझोड़ कर रख देने वाली जघन्य घटना है। कांग्रेस ऐसी घटना की पुरजोर निंदा करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आतंकवादियों व पाकिस्तान के खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग करती है। अन्य कांग्रेसी वक्ताओं ने कहा कि पहलगाम में जो घटना हुई है वह बहुत ही निंदनीय है, ऐसे लोगों को सबक सिखाने की जरूरत है जो इंसानियत के दुश्मन हैं। पुतला दहन के दौरान लोगों में भारी गुस्सा नजर आया। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन एआईसीसी महासचिव अनुपम शर्मा, पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट संदीप सहगल, अफसर अली, अब्दुल कादिर, अनीस अंसारी, मंसूर अली मंसूरी, राजू छीना, नवदीप सिंह व शाह आलम आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे।











संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263