सीएम ने किया नवनिर्मित एआरटीओ कार्यालय का लोकार्पण

काशीपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज यहां कुंडेश्वरी क्षेत्र के ग्राम दोहरी वकील में नवनिर्मित सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय भवन व ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक का लोकार्पण कर इसका विधिवत शुभारंभ किया। इस मौके पर अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी तथा नैनीताल उध्म सिंह नगर के सांसद अजय भट्ट प्रमुख रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने की। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने हरिद्वार व ऋषिकेश में नवनिर्मित ऑटोमेटेड टेस्ट ट्रैक का भी वर्चुअल लोकार्पण किया। साथ ही सीएम ने काशीपुर के वार्डों हेतु वाटर कूलर एवं एम्बुलेंस हेतु हरी झंडी दी। निर्धरित समय से कुछ विलंब से मुख्यमंत्री का विशेष हेलीकाप्टर एआरटीओ कार्यालय परिसर में बने अस्थाई हेलीपैड पर उतरा। मुख्यमंत्री का काफिला हेलीपैड से बाहर आते ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। मौजूद लोगों का अभिवादन स्वीकारने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नवनिर्मित एआरटीओ कार्यालय भवन एवं ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक का लोकार्पण कर इसका शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि जनहित की तमाम योजनाओं में परिवहन के कायाकल्प की योजना प्रस्तावित है। भविष्य में इसे और भी हाईटेक किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, दर्जा राज्य मंत्री मंजीत सिंह राजू, भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मेहरोत्रा, रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा, महिला आयोग की अध्यक्षा सायरा बानो, रुद्रपुर के महापौर विकास शर्मा, काशीपुर महापौर दीपक बाली, प्रदेश महामंत्री खिलेंदर चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज पाल, मंडी परिषद अध्यक्ष डा- अनिल डब्बू, पूर्व विधायक जसपुर डॉ- शैलेन्द्र मोहन सिंघल, मुकेश कुमार, गुंजन सुखीजा, राजेश कुमार, गुरविंदर सिंह चण्डोक, अम्बिक चौधरी, उषा चौधरी, मुक्ता सिंह, सीमा चौहान, इंतजार हुसैन समेत बड़ी तादाद में जनप्रतिनिधि व परिवहन विभाग के समस्त अधिकारी, जिलाधिकारी, एसएसपी समेत पुलिसकर्मी मौजूद रहे। कार्यक्रम के उपरांत सीएम धामी ने स्व- कैलाश चंद्र गहतौड़ी की पुण्यतिथि में साईं मंदिर पहुंचकर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये। वही सामन्य व सादगी तरीके से आयोजित उक्त कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की शांति को तोड़ने वालों को करारा जवाब मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान सीएम समेत अन्य वक्ताओं ने भी जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले में मारे गए निर्दाेष लोगों को अपनी श्रद्धांजलि दी। हमले में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति सीएम ने गहरी संवेदना व्यक्त की। सीएम ने कहा उत्तराखड के लोगों की ओर से, मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। सीएम ने कहा यह कायरतापूर्ण हमला न केवल निर्दाेष लोगों पर हमला है, बल्कि हमारे देश की संस्कृति, शांति और मानवता के मूल्यों पर भी हमला है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आतंकियों की जम्मू-कश्मीर को अशांत करने की कोशिशें कभी सफल नहीं होंगी। इस कुकृत्य का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रॉयल इंक्लेव निकट कलश मंडप काशीपुर खिलेन्द्र चौधरी के आवास जाकर उनके पुत्र के विवाह की बधाई व शुभकामनायें दी। कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, महापौर दीपक बाली विकास शर्मा, राज्यमंत्री अनिल कपूर डब्बू, मुकेश कुमार, शायरा बानो, मंजीत सिंह, पूर्व विधायक शैलेन्द्र मोहन सिंघल, जिलाध्यक्ष मनोज पाल पूर्व जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, प्रशासक जिला पंचायत रेनू गंगवार, पूर्व मेयर ऊषा चौधरी, पूर्व सांसद बलराज पासी, खिलेन्द्र चौधरी, इंतजार हुसैन, मुक्ता सिंह, राजेश कुमार, दीप कोश्यारी, डॉ जेड ए वारसी, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा, वीसी जय किशन, एमडी मंडी आर डी पालीवाल, एडीएम पंकज उपाध्याय, जीएम डीआईसी विपिन कुमार, एसपी निहारिका तोमर, अभय कुमार, एआरटीओ विमल पाण्डे, पूजा नयाल, डीएफओ प्रकाश आर्या सहित अनेक जनप्रतिनिधि अधिकारी व जनता मौजूद थी।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment