महापौर ने मानवता का दिया परिचय घायल को अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल

काशीपुर। सड़क दुर्घटना में घायल हुए एक युवक को महापौर दीपक बाली ने एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि का फर्ज निभाते हुए अपनी गाड़ी से राजकीय चिकित्सालय में ले जाकर भर्ती कराया। जहा घायल युवक का प्राथमिक उपचार चल रहा हे। इस दौरान खबर पाते ही पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई थी। आज महापौर दीपक बाली जब रामनगर रोड स्थित अपने आवास पर जा रहे थे तो धनोरी के पास सड़क पर एक घायल युवक पड़ा हुआ था और भीड़ लगी हुई थी। भीड़ देखकर श्री बाली ने अपनी गाड़ी रूकवाई और जब लोगों ने बताया कि घायल युवक की सांसे चल रही है तो उन्होंने एंबुलेंस बुलाने की बजाय समय की महत्ता को समझते हुए को अपनी गाड़ी में ही घायल युवक को डालकर उसे राजकीय चिकित्सालय ले जाकर भर्ती कराया। घटना की खबर लगते ही अपर पुलिस अधीक्षक अभय प्रताप सिंह समेत पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायल के विषय में जानकारी जुटाई।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment