काशीपुर। एक कॉलेज के फार्मेसी विभाग में डी फार्मा द्वितीय वर्ष एवं बी फार्मा चतुर्थ वर्ष के छात्रों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पार्टी में आए मुख्य अतिथि जसपुर विधायक आदेश सिंह चौहान, विशिष्ट अतिथि मंडल अध्यक्ष हिंदू युवा वाहिनी मुरादाबाद मंडल डॉक्टर एन पी सिंह, संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर महेश सिंह चौहान, अध्यक्ष गोपाल सिंह चौहान, निदेशक फार्मेसी डॉ कपिल कुमार, नर्सिंग प्रिंसिपल डॉ राजकुमार चौधरी, डिग्री कॉलेज प्रिंसिपल डॉ सीमा चौहान ने मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन बलजीत, सृष्टि एवं रुमाइशा, अमस द्वारा संयुक्त रूप से किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि जसपुर विधायक आदेश सिंह चौहान ने अपने संबोधन में समस्त छात्र-छात्रओं को शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर महेश सिंह चौहान ने छात्रें को संबोधित करते हुए बताया कि किस तरह जीवन में उच्च शिक्षा हासिल करके उज्जवल भविष्य का सपना साकार कर सकते हैं। संस्थान के अध्यक्ष गोपाल सिंह चौहान ने छात्रें को संबोधित करते हुए बताया कि सिफर् शिक्षा प्राप्त करने से ही उज्जवल भविष्य नहीं बनता साथ ही उत्तम आचरण एवं व्यवहार भी इंसान को कामयाब बनता है। फार्मेसी विभाग के निदेशक डॉ कपिल कुमार ने कार्यक्रम में आए सभी मुख्य अतिथियों को धन्यवाद दिया एवं छात्रों को शुभकामनाएं दी। इस दौरान मिस्टर एवं मिस फेयरवेल बी फार्मा चतुर्थ से फैसल और अनु एवं डी फार्मा द्वितीय वर्ष से विनायक और अंजलि को चुना गया साथ ही मिस्टर एवं मिस स्पार्कल बी फार्मा चतुर्थ वर्ष तनुज और सानिया एवं डी फार्मा द्वितीय वर्ष से विक्की और रीतिका को चुना गया। इस दौरान बी फार्मा के विभागाध्यक्ष डॉ- अमित सेन, डी फार्मा विभागाध्यक्ष हिमांशु लोहनी, मोहम्मद जफर, मीना कौसर, सीमा कार्की, मनीष सक्सेना, अतुल कुमार, शिवम राजपूत, अंकित राजपूत, मीनाक्षी कपूर, शिवानी प्रजापति, सचिन शर्मा, अंजली शर्मा, नेहा, योगेश, विपिन, संदीप आदि समस्त अध्यापक एवं स्टाफ मौजूद रहे।








संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263