राज्य स्तरीय पुलिस समीक्षा गोष्ठी में डीजीपी दीपम सेठ ने दिए अपराध नियंत्रण, महिला सुरक्षा, चारधाम यात्रा व ‘फिट उत्तराखण्ड’ पर ठोस दिशा-निर्देश

देहरादून में सरदार पटेल भवन स्थित सभागार में पुलिस महानिदेशक श्री दीपम सेठ की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय पुलिस समीक्षा गोष्ठी का आयोजन हुआ। गोष्ठी में प्रदेश के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, रेंज प्रभारियों, जनपद प्रभारियों, STF, SDRF, रेलवे व अन्य विशेष इकाइयों ने प्रतिभाग किया।गोष्ठी में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी, लंबित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण, मादक पदार्थ विरोधी अभियान को प्रभावी बनाने, साइबर अपराध पर नियंत्रण, महिला सुरक्षा, डायल 112 की जवाबदेही, नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन और चारधाम यात्रा 2025 की तैयारी सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की गई।डीजीपी ने कहा कि ‘फिट उत्तराखण्ड’ अभियान के तहत पुलिस बल की शारीरिक और मानसिक फिटनेस को प्राथमिकता दी जा रही है। सीमावर्ती सुरक्षाबलों व पेंशनर्स की समस्याओं के समाधान हेतु संरचित व्यवस्था के निर्देश भी दिए गए।महिला पुलिस बल को अधिक दक्ष व प्रोफेशनल बनाने, तकनीक का बेहतर उपयोग सुनिश्चित करने तथा कानून व्यवस्था की मजबूती के लिए सभी अधिकारियों को मिशन मोड में कार्य करने के निर्देश डीजीपी ने अपने संबोधन में दिए।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment