जागृति पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाई गई डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती

काशीपुर। जागृति पब्लिक स्कूल में संविधान निर्माता, महान विधिवेत्ता और समाज सुधारक डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के सभी शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं तथा स्टाफ सदस्य उत्साहपूर्वक शामिल हुए।कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इस दौरान विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती बबीता पंत तथा श्री कौशल किशोर पंत ने बाबा साहेब के चित्र के समक्ष श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके जीवन से जुड़े प्रेरणादायक प्रसंगों को साझा किया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों द्वारा क्रमवार रूप से डॉ. अंबेडकर के जीवन, उनके संघर्षों, शिक्षा के प्रति समर्पण और समाज में समानता के लिए किए गए कार्यों पर आधारित भाषण प्रस्तुत किए गए। शिक्षकों ने उनके संविधान निर्माण में दिए गए योगदान को रेखांकित करते हुए बच्चों को उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया।छात्रों द्वारा प्रस्तुत भाषणों में डॉ. अंबेडकर के सामाजिक सुधारों और शिक्षा के प्रति उनके दृष्टिकोण पर विशेष प्रकाश डाला गया। साथ ही कुछ विद्यार्थियों ने अंबेडकर जी पर केंद्रित कविता और प्रेरणादायक संवाद भी प्रस्तुत किए, जिससे वातावरण भावुक और प्रेरणादायक हो गया।प्राचार्या श्रीमती बबीता पंत ने अपने संबोधन में कहा कि– “डॉ. अंबेडकर ने हमें जो अधिकार और समानता का संदेश दिया है, उसे हमें आत्मसात करना चाहिए और शिक्षा के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए संकल्प लेना चाहिए।”कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत और डॉ. अंबेडकर अमर रहें के नारों के साथ हुआ। समूचा विद्यालय परिसर इस अवसर पर देशभक्ति और सामाजिक एकता के रंग में रंगा नजर आया।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment