काशीपुर। फायर स्टेशन में अग्निशमन सेवा सप्ताह के अवसर पर प्रभारी अग्निशमन अधिकारी लीडिंग फायरमैन रामकुमार द्वारा परेड को फालीन कराया गया। तदुपरांत पुलिस उपाधीक्षक अभय सिंह द्वारा शोक परेड सलामी ली गई। शहीद अग्निशमन कर्मचारियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन धारण कराया गया तदुपरांत शहीद स्मृति चिन्ह पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। एसपी अभय सिंह ने कहा कि आज ही के दिन 14 अप्रैल 1944 को मुंबई के बंदरगाह का स्टेशन नामक जहाज में भीषण आग लग गई थी जिसको बुझाने के दौरान 66 अग्निशमन अधिकारी व कर्मचारियों की मृत्यु हो गई थी। उन्हीं की याद में देशभर में अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक मनाया जाता है जिसमें अग्नि से बचाव के लिए विभिन्न प्रकार के प्रोग्राम जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया जाता है। तदुपरांत फायर स्टेशन के समस्त कर्मचारियों द्वारा बारी-बारी से स्मृति चिन्ह पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। वहीं एसपी अभय सिंह, सीओ दीपक कुमार द्वारा अग्निशमन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर शहर में प्रचार प्रसार करने हेतु रवाना किया गया। इस अवसर पर लीडिंग फायरमैन चंदन सिंह बिष्ट, चालक सुमित पवार, चालक पंकज सिंह, फायरमैन सोमवीर पवार, फायरमैन अर्जुन सिंह तथा फायर स्टेशन का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।


संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263