ऊधम सिंह नगर में 6.23 लाख बच्चों को दी जाएगी एल्बेंडाजोल की खुराक

रुद्रपुर। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर ऊधम सिंह नगर जिले में व्यापक स्तर पर अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत जिले के 2288 स्कूलों और 2387 आंगनबाड़ी केंद्रों में कुल 6,23,263 बच्चों को एल्बेंडाजोल की खुराक देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने पीएमश्री राजकीय प्राथमिक विद्यालय, आवास विकास में किया। उन्होंने बच्चों को दवा खिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। डीएम ने बताया कि पेट में कृमि होने की स्थिति में बच्चे भले ही भरपूर भोजन करें, लेकिन शरीर को उसका पूरा लाभ नहीं मिल पाता। इससे बच्चों की शारीरिक और मानसिक वृद्धि पर असर पड़ता है। इसलिए 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को दवा देना अनिवार्य है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. केके अग्रवाल ने बताया कि जो बच्चे किसी कारणवश दवा नहीं ले पाएंगे, उन्हें 16 अप्रैल को मॉप-अप दिवस पर दवा दी जाएगी, जिससे कोई भी बच्चा वंचित न रह जाए।


Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment