देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ता जा रहा है। खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार तेज बौछारों और ओलावृष्टि ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए राज्य के अधिकांश हिस्सों में तेज आंधी, गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हवा की रफ्तार 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना जताई गई है। भूस्खलन की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही हैं, जिससे कई सड़कों पर यातायात बाधित है। ताज़ा घटनाक्रम में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक किसान की जान चली गई है, जिससे इलाके में शोक का माहौल है। वहीं, मैदानी इलाकों में हल्की बारिश और बादलों की आवाजाही के चलते तापमान में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों को अस्थायी राहत जरूर मिली है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।


संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263