काशीपुर। चैकिंग के दौरान पुलिस ने एक छोटा हाथी में लदे सागौन के 16 गिल्टे बरामद कर वाहन चालक को गिरफ्रतार किया है। कुडा थाना पुलिस ने आज तड़के चैकिंग के दौरान गढीनेगी-कुण्डा रोड पर करनपुर की ओर आने-जाने वाले रास्ते पर वाहनों की चैकिंग के दौरान एक छोटा हाथी संख्या यूके18सी 3866 से 16 गिल्टे सागौन की लकड़ी बरामद की। पुलिस पूछताछ में वाहन चालक ने अपना नाम नूर हसन पुत्र इबने हसन निवासी ग्राम बैलजुड़ी बताया। उसने बताया कि वह उक्त सभी लकड़ियां करनपुर कालोनी निवासी रंजीत की है और वह यह गिल्टे मालधन नंबर से लाकर काशीपुर बेचने के लिए जा रहा था। उनने बताया कि उक्त लकड़ी को जंगल से काटकर चोरी कर ला रहे हैं। पुलिस टीम में एसआई जगदीश चन्द्र तिवारी, एएसआई राकेश सिंह बोहरा, कांस्टेबल नरेश चौहान शामिल रहे।


संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263