रजा ग्रुप ने कराया रोजा अफतार कार्यक्रम, की गई मुल्क के अमनो अमन के लिए दुआएं

काशीपुर। रजा ग्रुप ने आज आखरी रोजे पर रोजेदारों को इफ्रतार कराया। बाद नमाज मगरिग लोगों ने खाना भी खाया। इफ्रतार में रोजेदारों की भीड़ उमड़ी और सैकड़ों की संख्या में मौजूद रोजेदारों ने निर्धारित समय पर रोजा इफ्रतार कर नमाज भी अदा की। रजा ग्रुप के एमडी आसिफ रजा विगत कई वर्षाे से अपने प्रतिष्ठान में सामूहिक रोजा इफ्रतार का आयोजन करते आ रहे हैं। इसी क्रम में आज आयोजित इफ्रतार पार्टी में उन्होंने कहा कि रोजा इफ्रतार से लोगों के बीच प्रेम और भाईचारा बढ़ता है। उन्होंने कहा कि रमजान का पवित्र महीना हमें एकजुट होकर रहने की सीख देता है। सामूहिक रूप से रोजा इफ्रतार करने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा की। सभी ने देश में शांति और भाईचारा बनाए रखने की दुआए मांगी। इस मौके पर संदीप सहगल एडवोकेट, हाजी अली हुसैन, पूर्व चेयरमैन शमशुद्दीन, पार्षद राशिद फारूकी, पार्षद मोनिश आशी एडवोकेट, अफसर अली, अकरम बैग, डॉ- एमए राहुल, पार्षद नौशाद हुसैन, डॉ- हसन नूरी, नदीम बेग, शेख अब्दुल अजीज कुरैशी, पार्षद अब्दुल कादिर, तौकीर अंसारी, व्यापार मंडल उपाध्यक्ष जतिन नरूला, शबाब खान, अली अनवर, नदीम अख्तर, मोसिन सिद्दीकी, मोहम्मद यामीन, हनीफ गुड्डू, अकरम बेग, मोहम्मद हुसैन ग्राम प्रधान घोसीपुरा पट्टीकलां, साजिद सैफी, निजाम सैफी, फईम सैफी, कस्सार, सहादत हुसैन पूर्व प्रधान घोसीपुरा, जाबेद अख्तर, मोहम्मद रफी एडवोकेट, कौनेन सैफी आदि सैकड़ों में संख्या में लोग मौजूद रहे।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment