एससी गुड़िया आईएमटी के बी.कॉम (ऑनर्स) के प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम शानदार, विद्यार्थियों ने हासिल किए उच्च अंक

काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद्र गुड़िया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड लॉ (SC Gudiya IMT) के बी.कॉम (ऑनर्स) प्रथम और तृतीय सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों में विद्यार्थियों ने एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।संस्थान की प्राचार्य डॉ. निमिषा अग्रवाल ने बताया कि प्रथम सेमेस्टर में कशिश सपरा ने 76.8% अंकों के साथ टॉप किया, जबकि सिमरनजीत कौर जोहल 75.2% अंकों के साथ द्वितीय और श्रुति अग्रवाल 73.6% अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं, गगनदीप कौर जोहल (72.2%) और अक्सा अंसारी (71.6%) क्रमशः चतुर्थ और पंचम स्थान पर रहे।तृतीय सेमेस्टर के नतीजों में सान्या नरूला ने 82.8% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि दिव्य शर्मा (78.8%) द्वितीय, उज्जवल रंजन पाण्डेय (76.2%) तृतीय, प्रगति रस्तोगी (73.8%) चतुर्थ और वंशिका शर्मा (73.2%) पंचम स्थान पर रहीं।संस्थान के विद्यार्थियों की इस शानदार उपलब्धि पर चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया, प्रबंधन समिति, निदेशक मंडल, फैकल्टी और स्टाफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी को बधाई दी। SC Gudiya IMT लगातार बेहतरीन परीक्षा परिणामों के जरिए विश्वविद्यालय स्तर पर अपनी पहचान स्थापित कर रहा है।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment