कृषि विज्ञान केंद्र काशीपुर में प्रशिक्षण के दौरान भंडारण सुरक्षित को लेकर किसानों को दिए टिप्स

काशीपुरl बाजपुर रोड स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में दो दिवसीय केंद्रीय भंडारण निगम द्वारा क्षेत्र के कृषकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें आसपास के लगभग 45 से अधिक किसानों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण के दौरान कृषकों को मुख्य वक्ता सुमित कुमार डीजीएम सैटेलाइट कार्यालय देहरादून, सीडी वर्मा भंडार गृह प्रबंधक काशीपुर-2 , डॉक्टर नितिन कुमार भंडार गृह प्रबंधक काशीपुर-1 एवं बाजपुर, और सेवा निवृत भंडार गृह प्रबंधक श्री केके नागर द्वारा कृषकों को उत्पादन बढ़ाने, वैज्ञानिक भंडारण के उपयोग एवं फसल कटाई के बाद की हानियों को कम करने आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त केवीके काशीपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रोफेसर डॉक्टर अनिल सैनी, एवं डॉक्टर प्रतिभाग सिंह, द्वारा पशुपालन मत्स्य पालन एवं कुक्कुट पालन एवं मूल्य वर्धन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई तथा बैंक ऑफ़ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक, श्री आश्विन परमार, द्वारा कृषकों को कृषि प्रणाली में वित्तीय प्रबंधन की समुचित जानकारी दी गई। कृषकों को केवीके के समीप स्थित केंद्रीय भंडार गृह, काशीपुर प्रथम पर शैक्षणिक भ्रमण कराकर भंडारण के विषय में व्यवहारिक ज्ञान प्रधान किया गया किसानों को केंद्रीय भंडारण निगम की तरफ से समुचित मानदेय तथा 3 कुंतल भंडारण क्षमता की मेटल बिन बीज किट भी वितरित की गई ।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment