रामनगर l उधम सिंह नगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वन कर्मियों पर हमला करने वाले 1000-1000 रुपये के तीन इनामी अपराधियों समेत कुल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह मामला 20 मार्च 2025 का है, जब रामनगर वन प्रभाग के एसडीओ मनीष जोशी ने तहरीर दी थी कि गांधीनगर खत्ता के आरक्षित वन क्षेत्र में खुदाई के दौरान कुछ ग्रामीणों ने वन कर्मियों पर हमला कर सरकारी कार्य में बाधा डाली और राजकीय वाहनों को क्षतिग्रस्त किया। इस मामले में कोतवाली काशीपुर में केस दर्ज कर जांच शुरू की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी काशीपुर के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 24 मार्च को पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।


संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263