क्रिकेट मैच में बार एसोसिएशन को जजेस टीम ने 37 रनो से पछाड़ा

काशीपुर। बार एसोसिएशन व जजों के बीच मैत्राीपूर्ण मैच का आयोजन किया गया। जिसमें जजों की टीम ने 37 रन से विजय प्राप्त की। आज आईएमटी काॅलेज के खेल मैदान में आयोजित मैच का शुभारंभ बार एसोसिएशन टीम के मैनेजर पूर्व अध्यक्ष उमेश जोशी ने किया। जजेस टीम के कप्तान मनोज गग्याल ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम ने 20 ओवर में 232 रन बनाए । बार एसोसिएशन की टीम 20 ओवर में 195 रन ही बना सकी। जजेस टीम 37 रनों से विजय घोषित हुई। मैच के मैन आफ द मैच जजेस टीम के खिलाड़ी रितेश कुमार श्रीवास्तव द्वितीय अपर जिला जज रहे। जिन्होंने सर्वाधिक 47 रन बनाए।बार एसोसिएशन की ओर से सर्वाधिक 34 रन समर्थ विक्रम ने बनाए। जजेस में सचिन कुमार, विनीत कुमार श्रीवास्तव, मनोज राणा, चेतन सिंह गौतम, रविंदर, जगविंदर, मुनिराज, गिरिराज, सुनील कुमार और काशीपुर बार एसोसिएशन टीम में कप्तान अवध्ेश कुमार चैबे, नृपेंद्र चैध्री, सूरज कुमार, सौरभ शर्मा, हिमांशु बिश्नोई, सतपाल सिंह बल, अमित गुप्ता, अविनाश कुमार, नरेश कुमार पाल, अमृत पाल सिंह व समर्थ विक्रम थे। मैच के अंपायर अधिवक्ता अरुण तिवारी व यथार्थ आत्रोय रहे। यहां पर विष्णु भटनागर, विवेक मिश्रा, हिमांशु बजाज, राजकुमार, प्रसून वर्मा, डाॅ. मनीष कुमार अग्रवाल, डाॅ. सचिन गुप्ता, विकल्प गुड़िया, भुवन केड़ियाल, ओसांक शर्मा, पार्थ चतुर्वेदी, गौरव पाठक, दीपक गुप्ताआदि मौजूद रहे।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment