निजी स्कूलों की मनमानी पर शिक्षा विभाग का शिकंजा: 14 टीमों ने 46 स्कूलों पर मारा छापा

रुद्रपुर। आगामी 1 अप्रैल से प्रारंभ हो रहे नए शिक्षा सत्र से पूर्व, शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों की मनमानी पर अंकुश लगाने की पहल तेज कर दी है। जिले में ब्लॉकवार गठित 14 टीमों ने 46 निजी स्कूलों पर छापेमारी की। इस दौरान टीमों ने कई स्कूलों से फीस संरचना, पुस्तकों की सूची सहित अन्य दस्तावेज एकत्रित किए। हालांकि, छुट्टी के कारण विद्यालयों में छात्र उपस्थित नहीं थे, लेकिन विद्यालय प्रबंधकों को सख्त चेतावनी दी गई कि मनमानी की शिकायतें मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।नया सत्र शुरू होने पर अक्सर अभिभावकों की शिकायत रहती है कि निजी स्कूल महंगी निजी प्रकाशनों की किताबें लगाते हैं। साथ ही, ड्रेस बदलने और फीस वृद्धि की शिकायतें भी आती हैं, लेकिन सीबीएसई और आईसीएसई से संबद्ध इन स्कूलों के सामने शिक्षा विभाग भी असहाय नजर आता है। इस बार शिक्षा विभाग ने सत्र शुरू होने से पहले ही स्कूलों पर नकेल कसने की तैयारी शुरू कर दी है। शनिवार को रुद्रपुर, गदरपुर, काशीपुर, बाजपुर, जसपुर, खटीमा और सितारगंज में मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत के नेतृत्व में विभाग की 14 टीमों ने कुल 46 निजी स्कूलों पर छापा मारा। छुट्टी के चलते छात्र उपस्थित नहीं थे, लेकिन टीमों ने फीस संरचना, स्कूल में उपयोग की जाने वाली पुस्तकों के प्रकाशन सहित कई बिंदुओं पर जानकारी एकत्रित की।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment