उत्तराखंड के विकास का स्वर्णिम युग: महापौर दीपक बाली ने धामी सरकार के तीन सालों को बताया ऐतिहासिक

काशीपुर। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर काशीपुर के महापौर दीपक बाली ने इसे प्रदेश के उत्थान का स्वर्ण युग करार दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं। महापौर बाली ने कहा कि बीते तीन वर्षों में सरकार ने कई ऐतिहासिक निर्णय लिए, जिससे राज्य की प्रगति को नई दिशा और गति मिली।महापौर बाली के अनुसार, धामी सरकार ने आधारभूत ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य, औद्योगिक विस्तार और रोजगार सृजन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। सेवा, सुशासन और विकास का अद्भुत उदाहरण पेश करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड की सशक्त पहचान बनाई है। समान नागरिक संहिता लागू कर उत्तराखंड देश का पहला राज्य बना। बड़े और कड़े फैसले लेने में मुख्यमंत्री धामी ने किसी प्रकार की हिचक नहीं दिखाई।राज्यभर में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाकर हजारों एकड़ भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। सशक्त भू-कानून, कठोर धर्मांतरण विरोधी कानून, नकल विरोधी कानून, दंगों में संपत्ति की सुरक्षा के लिए कड़े प्रावधानों की शुरुआत तथा लव जिहाद और थूक जिहाद पर सख्त कार्रवाई से सरकार ने दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचय दिया है।सड़कों के विस्तार, जल निकासी और अन्य विकास परियोजनाओं को तीव्र गति से पूरा कर आम जनता को राहत दी गई। महापौर बाली ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी युवाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु महत्वपूर्ण योजनाएं लागू कर रोजगार के नए अवसर पैदा कर रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि यह विकास यात्रा आगे भी निरंतर जारी रहेगी।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment