थार गाड़ी से अवैध तरीके से ले जा रहा है बियर की 9 पेटी समेत एक गिरफ्तार

काशीपुर। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने अवैध शराब की रोकथाम के लिए पुलिस को निर्देश दिए थे कि वह अवैध शराब पर रोकथाम करे। इसी क्रम में पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध तरीके बियर की 09 पेटियां थार गाड़ी में ले जाते एक शख्स को गिरफ्तार करने के साथ ही गाड़ी को जब्त कर लिया है। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह व क्षेत्राधिकारी दीपक कुमार के निर्देशन में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा नीतीश चौधरी पुत्र स्व. फाल सिंह निवासी खोखराताल, काशीपुर को थार गाड़ी में 09 पेटी अवैध बियर के साथ गिरफ्तार किया गया है। साथ ही गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर नीतीश चौधरी के खिलाफ धारा 60/72 आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में टांडा उज्जैन पुलिस चौकी प्रभारी सुनील सुतेड़ी, उपनिरीक्षक कंचन पडलिया, आरक्षी जगत सिंह व जोगेंद्र सिंह मौजूद थे।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment