स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्षेत्र के कई अस्पतालो में अल्ट्रासाउंड मशीनों का किया निरीक्षण

काशीपुर। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की संयुत्त टीम ने अलग अलग अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड मशीनों का निरीक्षण किया। टीम को सभी अस्पतालों में मशीन की व्यवस्था दुरुस्त मिली। आज जिलाधिकारी के निर्देश पर संयुत्त टीम ने अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। विभिन्न अस्पतालओं में अल्ट्रासाउंड मशीनों के रख रखाव व उनके मानक के अनुरूप संचालन की जांच की गई। साथ ही रेडियोलाजिस्ट के द्वारा मशीन का प्रयोग करने की भी जांच की गई। टीम ने सबसे पहले रामनगर रोड स्थित प्राइम अस्पताल, नक्षत्र अस्पताल, सूर्या डायगनास्टिक और पैगिया अस्पताल का निरीक्षण किया। एसीएमओ डॉ- एसपी सिंह ने अभिलेखो और दस्तावेजों की जांच की। उन्होंने सभी को रजिस्टर ठीक ढंग से व्यवस्थित करने की सलाह दी। बताया कि यह रूटीन निरीक्षण है। टीम में नायाब तहसीलदार भीम सिंह कुटियाल, स्वास्थ्य विभाग से गोपाल आर्या, सरोज ठाकुर शामिल रहे।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment