काशीपुर। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एआरटीओ काशीपुर विमल पांडे ने बताया कि कमर्शियल वाहनों के काफी समय से टैक्स टूटे हुए चल रहे हैं। जिन वाहन स्वामियों के टैक्स टूटे हुए चल रहे हैं उनको कार्यालय द्वारा नोटिस भेजे गए हैं और वसूली पत्र भी जारी किए गए हैं और वसूली पत्र भी लगभग 1000 से अधिक भेजे जा चुके हैं। उन्होंने वाहन स्वामियों से अपील की है कि अगर उनका किसी कारण टैक्स टूट गया है तो वह कार्यालय में आकर समय से जमा करा दे। अगर वसूली पत्र के माध्यम से टैक्स जमा होगा तो जितना टैक्स होगा उतनी ही पेनल्टी जमा होगी, जिसकी स्वयं जिम्मेदारी वाहन स्वामी की होगी। उन्होंने कहा कि अगर वाहन स्वामी समय से कार्यालय में आते हैं तो उनकी पेनल्टी 75% माफ की जा सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि उन वाहन स्वामियों को टैक्स टूटने का कारण बताना होगा। उन्होंने कहा कि अगर बीमारी हुई है या आपदा, आगजनी, दुर्घटना हुई है तो ऐसे रीजन प्रस्तुत करने होंगे। तभी उनकी पेनल्टी 75% माफ की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि कोविड के समय से किसी वाहन स्वामी का टैक्स जमा नहीं हो पाया है तो वह कार्यालय में आकर टैक्स जमा कर दें, उनको कोविड़ की छूट दी जाएगी। पत्रकारों से बातचीत करते हुए एआरटीओ विमल पांडे ने कहा कि 75 करोड़ का टैक्स का लक्ष्य रखा गया है और इसको विभाग जल्दी ही पूरा कर लेगा। उन्होंने पुन वाहन स्वामियों से अपील की है कि समय से टैक्स जमा करें और 75% की पेनल्टी में छूट पाए।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263