काशीपुर। उदयराज हिंदू इंटर कालेज के प्रेक्षागृह आडीटोरियम में विद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा आयोजित एल्युमिनाई मीट के तहत सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए विद्यालय के पूर्व छात्रों ने अपने कालेज टाइम के बीते पलों की याद ताजा कर खुशियां जाहिर कीं। एल्युमिनाई मीट को संचालित कर रहे संयोजक पूर्व छात्र पवन अरोरा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उदयराज हिंदू इंटर कालेज की ख्याति देश ही नहीं अपितु सम्पूर्ण विश्व में अपनी प्रतिभाओं के बल पर अच्छे-अच्छे मुकाम पर काबिज है। यहां के छात्र सेना, चिकित्सा, इंजीनियरिंग, वाणिज्य, उच्च कोटि के व्यवसायों, वकालत,शासन प्रशासन में उच्च पदों के साथ साथ राजनैतिक छेत्र में अपना परचम फहराए हुए हैं। इस दौरान विमल गुड़िया ने बताया कि चंद्रवंशी राजा उदयराज सिंह के नाम से 1914 में स्थापित उदयराज हिंदू इंटर कालेज के पं गोविंद बल्लभ पंत प्रथम अवैतनिक प्रबंधक थे, जिनके हाथों की लिखी प्रोसेडिंग आज भी विद्यालय के अभिलेखो में सुरक्षित है। वर्तमान में शिक्षा जगत के विद्वान वरिष्ठ समाजसेवी विद्यालय के प्रबंधक शिवनंदन प्रसाद अग्रवाल की देख रेख पूर्व की भांति विद्यालय चौमुखी विकास की अग्रसर है। वहीं एल्युमिनाई मीट को विस्तार रुप देने और कुशल संचालन को लेकर पूर्व छात्र अधिवक्ता मयंक गुप्ता उमेश जोशी असरार अहमद वीरेंद्र वर्मा विपिन अग्रवाल डॉ रजनीश शर्मा गौरव गर्ग प्रदीप पंत समेत एल्युमिनाईयों ने संगठन बनाए जाने और कालेज के सम्वर्द्धन और उत्थान को लेकर अपने अपने विचार व सुझाव रऽे। साथ ही कई वत्तफ़ाओं ने इसे राजनीति से परे रऽने का सुझाव दिया। जिस पर पूरे सदन ने सहमति जताई। संगठन को विस्तार रुप देने के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिसके लिए अधिवक्ता असरार अहमद, विपिन अग्रवाल तथा वरिष्ठ पत्रकार विनोद भगत को नामित किया गया। प्रधानाचार्य बृजेश कुमार गुप्ता ने पूर्व छात्रें द्वारा आयोजित एल्युमिनाई मीट का स्वागत करते हुए इसे सराहनीय कदम बताया साथ ही उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष देश विदेश से कई पूर्व छात्र विद्यालय आकर अपनी याद ताजा करते हैं। साथ ही विद्यालय के मेधावी और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रें की मदद करते हैं। उन्होंने एल्युमिनाईयों से कहा कि यह विद्यालय आप सभी का है इसे और बेहतर बनाने के लिए आपके सुझाव और सहयोग सदैव मिलता रहेगा ऐसा उन्होंने भरोसा जताया। इस अवसर पर हरीश त्रिपाठी अनिल कुमार वर्मा वरिष्ठ अधिवत्तफ़ा उमेश जोशी संदीप सहगल वीरेंद्र वर्मा दीपक चतुर्वेदी मेजर मुनीशकांत शर्मा डा रजनीश शर्मा राजेंद्र सक्सेना पंकज पंत सूर्य प्रताप चौहान असरार अहमद रमेश बोहरा सर्वेश यादव गौरव गर्ग संजय शर्मा प्रेम शर्मा सनत अग्रवाल पैगिया पराग अग्रवाल कौशलेश गुप्ता अमित कुमार शर्मा राजकमल चक्रपाणि विकल्प गुड़िया संजय अग्रवाल माहसेह रवि मोहन अग्रवाल समेत सैकड़ों की संख्या में एल्युमिनाई मौजूद रहे।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263