काशीपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) द्वारा पूरे भारत में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है उसी परिप्रेक्ष्य में आइएमटी कॉलेज में भी साइबर अपराध, यातायात नियमों, नशा उन्मुत्ति, असंगठित मजदूर के अधिकार, अल्पसंख्यकों के अधिकार एवं विधिक अधिकारों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का संचालन विधिक सेवा प्राधिकरण उधमसिंह नगर एवं तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण काशीपुर के सहयोग से किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिविल जज चेतन सिंह गौतम (सचिव, तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण) ने वर्तमान समय में तेजी से पांव पसारते साइबर अपराध के बारे में विस्तार से छात्रों को बताया। उन्होंने साइबर अपराध को परिभाषित करते हुए साइबर अपराध से जुड़े विधियों की विस्तार से चर्चा की।आईटीआई थाने के सब इंस्पेक्टर जीवन सिंह ने साइबर अपराधियों, साइबर अपराध के विभिन्न तरीकों एवं उसके विरुद्ध होने वाली कार्यवाहियों, यातायात नियमों के बारे में विस्तार से चर्चा की साथ ही छात्रों को नशे के विरुद्ध अभियान से जुड़ने का आह्वान भी किया। वरिष्ठ अधिवक्ता उमेश जोशी ने भी छात्रों को निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में बताया तथा साथ ही साइबर अपराध, यातायात नियमों आदि के संबंध में विस्तार से चर्चा की। पैनल एडवोकेट सोनल सिंघल ने निःशुल्क विधिक सहायता, श्रमिक अधिकारों के प्रवर्तन, स्थायी लोक अदालत एवं साइबर अपराध आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की। सहायक समाज कल्याण अधिकारी तरन्नुम जहां ने छात्रों को समाज कल्याण से जुड़ी हुई योजनाओं के बारे में अवगत कराया जबकि अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग विकास समिति की सचिव रशीदा अंसारी ने अल्पसंख्यक एवं पिछड़े विभाग से जुड़े हुए योजनाओं के बारे में छात्रों को रूबरू कराया। डॉक्टर दीपिका गुड़िया आत्रेय उपप्राचार्य चंद्रावती तिवारी कॉलेज ने सभी अतिथियों एवं छात्रों का धन्यवाद करते हुए कहा कि स्वर्गीय गुड़िया जी का यह उद्देश्य था कि छात्र छात्राएं इस तरह के आयोजन से अपना ज्ञान अर्जित करते हुए सफलता की नई बुलंदियों को छूते हुए अपना एवं इस संस्थान का नाम रोशन करें साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि एक सभ्य समाज के रुप में हम सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए तथा नशे के विरुद्ध हम सभी को भागीदारी करनी होगी।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती एवं संस्थान के संस्थापक स्वर्गीय सत्येंद्र चंद्र गुड़िया जी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जलित एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया लॉ कॉलेज के रजिस्टर डॉक्टर सुधीर कुमार दुबे ने मुख्य अतिथि का बुके देकर एवं अंत में संस्थान की ओर से डॉ दीपिका गुड़िया आत्रेय ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर पैनल एडवोकेट पूनम वर्मा, पैनल एडवोकेट राहुल दुआ,पीएलबी टीम से हेमा कुमारी एवं गायत्री गुप्ता सहित संस्थान के निदेशक (एकेडमिक), निदेशक (प्रशाशन) प्राचार्य (यूजी) , रजिस्ट्रार, डीन पीजी, डीन यूजी, सहायक प्रबन्धक (प्रशासन) एवं डीएसडब्लू सहित समस्त फैकल्टी उपस्थित रहा।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263