काशीपुर। चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज महाविद्यालय के वरिष्ठ लिपिक संदीप भारद्वाज का विदाई सम्मान समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पं0 गोविन्द बल्लभ पंत शिक्षा समिति की अध्यक्षा श्रीमती विमला गुड़िया द्वारा उन्हें उपहार भेंट कर सम्मानित किया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 कीर्ति पन्त, एसो0 प्रो0 डॉ0 दीपिका गुड़िया आत्रेय, बी0एड0 विभाग एवं समस्त महाविद्यालय परिवार के सदस्यों द्वारा सेवानिवृत्त हुए संदीप भारद्वाज को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं सहित ससम्मान भावपूर्ण विदाई दी। श्री भारद्वाज अपने विगत स्मरणीय पलों को स्मरण कर भावुक हुए। इस अवसर पर श्री भारद्वाज के पुत्र हर्षित भारद्वाज, पुत्रवधु कीर्ति भारद्वाज, पुत्री रीनू भारद्वाज, दामाद सिन्धु भारद्वाज, बच्चे स्तब्ध व श्रेया एवं समस्त महाविद्यालय परिवार के प्रवक्तागण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263