काशीपुर। काशीपुर नगर निगम में मेयर दीपक बाली की अगुवाई में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें एक राष्ट एक चुनाव को लेकर चर्चा करते हुए महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम एक प्रस्ताव तैयार किया गया है। इस दौरान बैठक में नगर निगम मेयर दीपक बाली ने उपस्थित पार्षदों और मौजूद लोगों को एक राष्ट एक चुनाव के लाभ गिनाते हुए बताया कि इससे भारत देश की अर्थव्यवस्था और भी मजबूत होगी जिसके बाद वहां भाजपा समर्थित पार्षदों ने प्रस्ताव पर अपनी संतुति प्रदान की। इस दौरान काशीपुर के नवनियुक्त मेयर दीपक बाली ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम बहुत जल्द काशीपुर नगर निगम की और से एक प्रस्ताव भारत के महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम भेजने जा रहे हैं जिसमें अभी तक 26 पार्षदों के हस्ताक्षर के साथ संतुति मिल चुकी है बाकी नगर निगम पार्षदों से भी इसको लेकर चर्चा की जा रही है। इस दौरान महापौर दीपक बाली ने एक राष्ट्र एक चुनाव के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि
एक राष्ट्र एक चुनाव भारत में चुनावी प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी, पारदर्शी और सुचारू बनाने की दिशा में एक क्रांतिकारी पहल है। इस नीति के माध्यम से लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराने का विचार किया जा रहा है, जिससे देश की प्रशासनिक स्थिरता, आर्थिक प्रबंधन और सुशासन को मजबूती मिलेगी। इस पहल के प्रमुख लाभ अविरल विकास कार्य: बार-बार चुनाव होने से आचार संहिता लागू होती है, जिससे विकास कार्य प्रभावित होते हैं। एक साथ चुनाव से सरकारें निर्बाध रूप से विकास योजनाओं को लागू कर सकेंगी। चुनावी प्रक्रिया पर भारी खर्च होता है। बार-बार चुनाव कराने से धन और संसाधनों की अत्यधिक खपत होती है। “एक राष्ट्र, एक चुनाव” से इन खर्चों में भारी कमी आएगी। प्रशासनिक दक्षता: बार-बार चुनाव कराने से सरकारी मशीनरी, सुरक्षाबल और शिक्षकों को चुनावी प्रक्रिया में व्यस्त रहना पड़ता है, जिससे प्रशासनिक कार्य प्रभावित होते हैं। एक साथ चुनाव होने से प्रशासनिक दक्षता बढ़ेगी।
लगातार चुनावों के कारण कई बार मतदाता मतदान के प्रति उदासीन हो जाते हैं। यदि चुनाव एक साथ होंगे, तो मतदान प्रतिशत बढ़ेगा और लोकतंत्र को सशक्त किया जा सकेगा।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263