काशीपुर। नगर के दो पत्रकारों पर पुलिस द्वारा गैंगस्टर की कार्यवाही का भय दिखाकर कार्यवाही रुकवाने के नाम पर प्रॉपर्टी डीलर से एक करोड़ रुपये मांगे जाने का आरोप लगा है। प्रॉपर्टी डीलर के मुताबिक उसके द्वारा उत्त दोनों पत्रकारों को अलग-अलग तिथियों में न सिर्फ 54,50,000 रुपये दिये गये बल्कि दो प्लॉटों की रजिस्ट्री भी करवाई गई। पुलिस गहनता से मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस अधीक्षक काशीपुर को सौंपे गये प्रार्थना-पत्र में चामुण्डा विहार, जिंदल कोठी के सामने, रामनगर रोड, काशीपुर निवासी सौरभ अग्रवाल पुत्र राकेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि वह प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करता है। दिसम्बर 2024 में नगर के दो पत्रकार उसके पास आये और आते ही कहने लगे कि पुलिस अधिकारी, काशीपुर तुम्हारे ऊपर गैंगस्टर की कार्यवाही कर रहे हैं। अगर तुम हमें एक करोड़ रुपये दो तो हम ये सारी कार्यवाही रुकवा देंगे और कहा कि हमारी जान-पहचान उपरोत्त अधिकारियों से है और जैसा हम कहेंगे, वे वैसा ही काम करेंगे नहीं तो वो तुम्हें जेल में डाल देंगे। यह बात सुनकर उसका मानसिक संतुलन खराब हो गया और उसने डराने के कारण दोनों पत्रकारों की बातों में आकर उनको 54,50,000 रुपये अलग-अलग तिथियों पर नकद अदा किये। सौरभ के मुताबिक उसने एक पत्रकार को 1250 वर्ग फीट व दूसरे पत्रकार को 2000 वर्ग फीट के प्लॉट की रजिस्ट्री ग्राम नीझड़ा में एक अधिवक्ता से कहकर करवाई। जिस समय उसने उपरोत्त व्यत्तिफ़यों को 54,50,000 रुपये दिये, वहां पर कुछ अन्य लोग भी मौजूद थे। सौरभ का कहना है कि पैसे देते समय व बातचीत करते समय की सारी वीडियो और आडियो रिकार्डिंग उसके पास सुरक्षित है। दोनों पत्रकारों द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस को बदनाम किया गया है तथा पुलिस के नाम पर उससे उत्त धनराशि व प्लॉट उपरोत्त व्यत्तियों के द्वारा धोखाधड़ी कर डरा-धमकाकर लिये गये हैं। उपरोत्त व्यत्तिफ़यों द्वारा अभी भी पुलिस के नाम पर उससे और पैसों की मांग की जा रही है। प्रार्थना-पत्र में सौरभ ने कहा कि उपरोत्त व्यत्तियों के डराने-धमकाने के कारण उसका मानसिक संतुलन खराब होता जा रहा है। एक बार तो भुक्त भोगी ने इस घटना से आहत होकर आत्महत्या करने की भी ठान ली थी। भूक्त भोगी प्रॉपर्टी डीलर ने पत्रकारों के समक्ष कहां है कि अगर उसके साथ कोई भी घटना घटित होती है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी उपरोत्त व्यत्तियों की होगी, क्योंकि उपरोत्त व्यत्ति लगातार उसे झूठे मुकदमे में फंसाने या फंसवाने की धमकी दे रहे हैं क्योंकि उपरोत्त व्यत्ति पत्रकार हैं और पत्रकारिता के दम पर उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहे हैं। सौरभ ने उत्त दोनों से अपनी जान माल का खतरा बताते हुए एसपी काशीपुर से अनुरोध किया है कि उसकी रिपोर्ट दर्ज कर उत्त दोनों व्यत्तियों के विरुद्ध संगीन धाराओं में आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाये। पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुट गई है।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263