साहित्यिक बख्तावर हनीफ की कहानी संगह, हिजाब वाली लड़की का विमोचन

काशीपुर। विश्व पुस्तक मेले में उभरती हुई साहित्यिक शख्सियत काशीपुर निवासी बख्तावर हनीफ के कहानी संग्रह हिजाब वाली वाली लड़की का विमोचन किया गया। नगर के गिरीताल रोड, काशीपुर उत्तराखंड निवासी तथा वर्तमान में असिस्टेंट एक्साईज कमिश्नर गाजियाबाद के पद पर तैनात बख्तावर हनीफ के कहानी संग्रह हिजाब वाली लड़की का प्रगति मैदान ,हाल न 2 में अद्विक प्रकाशन के मैनेजिंग डायरेक्टर अशोक गुप्ता के द्वारा किया गया तथा बख्तावर हनीफ को कियान- अमृत सम्मान से भी पुरुस्कृत किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ साहित्यकार व पत्रकार श्री आलोक यात्री , श्री सुभाष अखिल , सुश्री जोया खान व तमाम मीडिया पर्सन उपस्थित रहे । “हिजाब वाली लड़की ” ग्यारह कहानियों का संग्रह है जो सामाजिक प्रथाओं और मानवीय भावनाओं और संवेदनाओं की विभिन्न विभिन्न कहानियों की अभिव्यक्ति है । विश्व पुस्तक मेले में पाठको द्वारा यह कहानी संग्रह बहुत सराहा गया ,इस पर प्रकाशक तथा साहित्यकारों ने बहुत प्रसन्नता व्यक्त की और बख्तावर हनीफ के अन्य कहानी संग्रहो, व्यंग्यो,और निबंधो को भी शीघ्र प्रकाशित कर पाठकों के समक्ष लाने को कहा। यह विश्व पुस्तक मेला 2 फरबरी से 9 फरवरी तक आयोजित किया गया। जिसमें देश-विदेश की पुस्तकें पाठकों को उपलब्ध रहीं।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment