काशीपुर। जिस उत्साह से काशीपुर के मतदाताओं ने भाजपा मेयर प्रत्याशी दीपक बाली को चुनाव जिताया अब उनकी चुनावी जीत के बाद महापौर बनने पर लोगों में उनके अभिनंदन की भी होड सी लगी हुई है। चारों तरफ दीपक बाली का स्वागत हो रहा है और लोग पूरे उत्साह से अपनी उम्मीदों के इस दीपक के स्वागत समारोह में बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं। हर कोई उन्हें अपने यहां बुलाने के लिए उत्सुक है। क्षेत्र के जाने माने शिक्षा के मंदिर कुंडेश्वरी रोड स्थित समर स्टडी हॉल परिसर में आज कॉलेज की प्रबंध निदेशक जो की अभी हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई श्रीमती मुक्ता सिंह उनके पुत्र शशांक सिंह समेत कालेज के प्रधानाचार्य और समस्त स्टाफ ने महापौर दीपक वाली का गर्मजोशी के साथ अभिनंदन किया। उनके अभिनंदन समारोह में शहर के गणमान्य लोगों ने शिरकत की। वहीं महापौर दीपक बाली अपने शहर की जनता से मिल रहे प्यार को देखकर अभिभूत हैं। वह हर जगह कह रहे हैं कि विश्वास दिलाता हूं कि जिस भरोसे पर जनता ने मुझे महापौर चुना है उस भरोसे से भी अधिक उम्मीदों पर खरा उतरूंगा। अभिनंदन समारोह के दौरान महापौर दीपक बाली ने कहा कि चुनाव के दौरान जिस तरीके से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिन-रात एक कर मुझे चुनाव जीताने में अपनी अहम भूमिका निभाई है मैं उनका हृदय की गहराइयों से शुक्रगुजार हूं। महापौर दीपक बाली ने मुक्ता सिंह के द्वारा किए गए अभिनंदन कार्यक्रम में बोलते हुए कहां की जिस तरीके से शिक्षा के मंदिर को बहन मुक्ता सिंह ने शिक्षा के क्षेत्र में अपना अनुभव बिखेरा है वह काबिले तारीफ हे। इस दौरान अभिनंदन कार्यक्रम में बोलते हुए महापौर दीपक बाली ने कहा कि वह जाति धर्म और दलगत भावना से ऊपर उठकर विकास करेंगे। उन्होंने कहा कि मेरा हर संभव प्रयास रहेगा की काशीपुर को वास्तव में एक नया काशीपुर बनाया जाए जिसके लिए वह प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि मेरा एक सपना था की काशीपुर में कुछ नया किया जाए वह सपना वह अवश्य पूरा करने का प्रयास करेंगे। पहले उनका प्रयास है की काशीपुर सितारों की तरह चमकता दमकता दिखाई दे उसके लिए उन्होंने स्ट्रीट लाइटें लगवाने का काम 40 वार्डों में प्रारंभ कर दिया है।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263