काशीपुर।पीड़ितों के मसीहा कहलाने वाले जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने अभी निकाय चुनाव की थकान भी नहीं उतरी थी की प्रत्येक मंगलवार को पीड़ितों की फरियाद सुनने के लिए मुरादाबाद रोड स्थित डिजाइन सेंटर में अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पीड़ितों की फरियाद सुनी और उसका निस्तारण तुरंत किया। जिनका निस्तारण नहीं हो पाया उनके निस्तारण को लेकर अपने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह उनकी समस्याओं का एक सप्ताह के अंदर निस्तारण करें। इसी के साथ ही जसपुर, काशीपुर, सुल्तानपुर पट्टी, बाजपुर के फरियादी यहां पर अपनी फरियाद लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के समक्ष पहुंचे और अपनी अपनी फरियादें उनके सामने रखी। जिसको वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने गंभीरता से लेते हुए उसका निस्तारण किया। जिले के कप्तान की कार्य प्रणाली से पीड़ितों में खुशी की लहर है। पीड़ितों का कहना है की ऐसे अधिकारी जो पीड़ितों की फरियाद सुनकर उसका निस्तारण करते हैं वह भगवान स्वरूप है, उनकी जितनी तारीफ की जाए वह कम है चारों और उनकी इस कार्य प्रणाली से लोग भूरी भूरी प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अधीक्षक ने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि पीड़ितों की फरियाद सुनने का प्रत्येक मंगलवार को समय तय किया गया है और उनके समक्ष जो भी फरियादी फरियाद लेकर आता है उसका निस्तारण किया जाता है। उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह किसी भी फरियादी की फरियाद को अनसुना न करें। जीतनी जल्दी हो सके उसका निस्तारण करें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा सुबह 10:30 बजे अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचकर लोगों की फरियाद गंभीरता से सुनते हैं और उसका निस्तारण भी तुरंत करते हैं। मौके पर सभी थाना चौकियों के प्रभारी मौजूद रहे।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263