काशीपुर। श्री बालाजी महाराज की शोभायात्रा नगर क्षेत्र में धूमधाम से निकाली गई, जिसमें शामिल सैकड़ों लोगों ने धर्म लाभ कमाया। आज मौहल्ला लाहौरियान स्थित श्री बालाजी पावन धाम मंदिर से झांकियों के बीच धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। बाजार में श्रृद्धालुओं ने अलग-अलग जगहों पर पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। शोभायात्रा यात्रा बालाजी मंदिर से गंगे बाबा चौक, किला से मेन बाजार, एमपी चौक, चीमा चौराहा, माता मंदिर रोड, रतन रोड होते हुए रात्रि करीब नौ बजे श्री बालाजी मंदिर पहुंची। यहां आरती और हनुमान चालीसा पढ़ने के उपरांत प्रसाद वितरित कर शोभायात्रा का विधिवत समापन किया गया। शोभायात्रा में देवराज भल्ला, नरेश कुमार, अमित कुमार, गगन शर्मा, नीरज कुमार, मुकेश शर्मा, मुकेश गिरी, सुनील कुमार, मनोज कुमार, अनुज शर्मा, गौरव, सौरभ शर्मा, विपुल शर्मा, सुनील शर्मा, योगेश जोशी, मुकुल मानव, विपिन कुमार, विशेष कुमार, अंशुल, भागीरथ शर्मा, राजेश शर्मा, अंकित शर्मा, अभिषेक आदि समेत भारी संख्या में श्रद्धालु महिला, पुरूष और बच्चे शामिल रहे।

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263