पुलिस ने किया तीन वारटियों को गिरफ्तार

काशीपुर। पुलिस ने कोर्ट से जारी वारंट के आधार पर तीन वारंटियों को गिरफ्रतार किया है। पिछले लम्बे समय से कोर्ट में पेश न होने पर कातवाली पुलिस ने आज विभिन्न मामलों के वारंटी मौ0 शहजाद पुत्र मौ0 इमरान निवासी जीत कालोनी महेशपुरा, मौ0 नईम मलिक पुत्र भोलू निवासी काजीबाग कटोराताल व अनुज तोमर पुत्र जसपाल सिंह तोमर निवासी नई सब्जी मण्डी को गिरफ्रतार कर तीनों को न्यायालय के समक्ष पेश किया है। पुलिस टीम में एसआई मनोज धौनी, भूपाल राम पौरी व गिरीश चन्द्र, हेड का0 संजय कुमार, का0 गिरीश मठपाल व तारा चन्द्र शामिल रहे।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment