काशीपुर। बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी आज काशीपुर आ रहे हैं। इससे काशीपुर के लोगों, विशेषकर अभिनेता शेट्टी के चहेतों में खुशी देखी जा रही है। दरअसल, काशीपुर के प्रसिद्ध डेवलपर, आशीष बिल्डर्स एंड डेवलपर्स रविवार को ABD कार्निवल का आयोजन अपने प्रोजेक्ट प्रकाश निलयम, रामनगर रोड पर करने जा रहे हैं। ये कार्यक्रम उनके 20 वर्ष की सफलता के उपलक्ष में किया जा रहा है। इस आयोजन में उनके प्रोजेक्ट प्रकाश निलयम के पहले चरण के बायर्स को विला की चाबियां हैंडओवर की जाएगी । बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी नए घर के मालिकों को व्यक्तिगत रूप से चाबियां सौपेंगे और जिन ग्राहकों ने अप्रैल महीने में प्रॉपर्टी बुक की है इस कार्निवल में उनको भी उपहार प्रदान करेंगे। साथ ही प्रकाश निलयम के अगले चरण का शुभारंभ भी होगा। इसके अलावा आने वाले दो नए प्रोजेक्ट्स की लॉन्चिंग भी की जाएगी। रामनगर रोड स्थित होटल अनन्या में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया से मुखातिब आशीष बिल्डर्स के निदेशक आशीष गुप्ता ने बताया कि प्रकाश निलयम रामनगर रोड (राष्ट्रीय राजमार्ग) पर स्थित एक एकीकृत टाउनशिप है। प्रकाश निलयम में विश्व स्तरीय सुविधायें जैसे चौड़ी सड़कें, सीसीटीवी कैमरा निगरानी, एकल गेट प्रवेश, किड्स फन एरिया, बैडमिंटन कोर्ट, बास्केटबॉल कोर्ट, लक्जरी क्लब हाउस, स्विमिंग पुल, स्पा-सॉना, स्टीम बाथ, जॉगिंग ट्रैक, वरिष्ठ नागरिक पार्क, जिम् फाउंटेन पार्क, भूमिगत केबलिंग, एसटीपी प्लांट व अन्य सुविधा प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि यहा 2 बीएचके, 3 बीएचके सिम्प्लेक्स और डुप्लेक्स, 4 बीएचके डुप्लेक्स और खुले प्लॉट सहित आवासीय विकल्पों की एक आकर्षक रेंज उपलब्ध है। यह प्रोजेक्ट इन सब सुविधाओं के साथ प्रदूषण मुक्त वातावरण में रहने का एक शानदार अनुभव प्रदान करता है।वहीं, प्रकाश निलयम के निदेशक विकास जैन ने बताया ने बताया कि इस टाउनशिप का मुख्य आकर्षण यहां प्रस्तावित काशीपुर का सबसे बड़ा हाई स्ट्रीट मॉल है, जिसमें वाणिज्यिक शोरूम, मनोरंजन क्षेत्र, मल्टी-स्क्रीन मल्टीप्लेक्स सिनेमा, पांच सितारा होटल, रेस्टोरेंट फूड कोर्ट और विभिन्न मनोरंजक गतिविधियां शामिल हैं। DDA और RERA द्वारा स्वीकृत यह परियोजना काशीपुर में रियल एस्टेट परिदृश्य को फिर से परिभाषित करने का वादा करती है। यह काशीपुर और आसपास के लोगों के रियल एस्टेट अनुभव को बदल देगा। उन्होंने कहा कि ये प्रोजेक्ट आपको अपने परिवार के लिए एक सुरक्षित वातावरण व समृद्ध जीवन जीने का अवसर प्रदान करता है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान श्रीमती नूपुर गुप्ता, श्रीमती मंजू जैन, शरत गोयल व मनोज शर्मा आदि भी उपस्थित रहे।












संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263