काशीपुर। निरंकारी मिशन द्वारा प्रति वर्ष 24 अप्रैल को बाबा गुरबचन सिंह जी की पावन स्मृति में श्रद्धा और आध्यात्मिक भावनाओं से परिपूर्ण वातावरण में आयोजित किया जाता है। यह दिन केवल पुण्य स्मरण का अवसर नहीं, अपितु मानवता, सौहार्द और एकत्व की भावनाओं का एक आत्मिक संगम है। मानव एकता दिवस के अवसर पर मिशन द्वारा देशभर में रक्तदान की प्रेरक श्रृंखला आरंभ होती है, जो निःस्वार्थ सेवा भावना की सामूहिक जागृति का स्वरूप बनकर पूरे वर्ष समाज में प्रवाहित होती रहती है। इसके साथ ही सत्संग कार्यक्रमों के माध्यम से प्रेम, शांति और समरसता का प्रकाश भी जन-जन तक पहुँचाया जाता है। यह दिन इस बात का परिचायक है कि सेवा केवल एक कार्य नहीं, अपितु निष्काम समर्पण का आत्मिक भाव है। इस वर्ष भी, संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा पूरे भारतवर्ष की लगभग 500 से अधिक ब्रांचों पर भव्य रक्तदान शिविरों की अविरल श्रृंखला आयोजित की गई। दिल्ली स्थित ग्राउंड नंबर 8, निरंकारी चौक बुराड़ी में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर विशेष रूप से केंद्र बिंदु रहा, जहाँ श्रद्धालु अधिक संख्या में सम्मिलित हुए। निकटवर्ती ब्रांच जसपुर में मुखी अरुण गर्ग के द्वारा बताया गया कि 32 यूनिट रक्तदान सेवादारों द्वारा किया गया। जसपुर में काशीपुर से काशीपुर एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय से ब्लड बैंक की टीम के द्वारा वहां पर संग्रहित किया गया। काशीपुर से भी कुछ श्रद्धालुओं ने वहां पहुंचकर इस सेवा में हिस्सा लिया। सभी ने पूर्ण उत्साह और समर्पण के साथ स्वेच्छा भाव से रक्तदान कर मानव कल्याण में अपना सहयोग दिया। संत निरंकारी हेल्थ सिटी की मेडिकल डाइरेक्टर गीतिका दुग्गल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सम्पूर्ण भारतवर्ष में आयोजित रक्तदान श्रृंखला में लगभग 30,000 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जिनमें से केवल दिल्ली शिविर में ही लगभग 1,000 यूनिट रक्तदान हुआ। यह दिवस चाचा प्रताप सिंह जी सहित उन सभी समर्पित बलिदानी संतों की पुण्य स्मृति का प्रतीक है, जिन्होंने मानव एकता, निःस्वार्थ सेवा और आध्यात्मिक चेतना के मार्ग पर चलते हुए अपना संपूर्ण जीवन अर्पित कर दिया। मानव एकता दिवस उन्हीं संतों के दृढ़ विश्वास व संकल्प की प्रेरणा को जीवंत करता है। ब्रांच काशीपुर में शाम को 5.30 बजे से सेवा दल की पीटी प्रदर्शन का कार्यक्रम रैली के रूप में संपन्न हुआ। समस्त सेवा दल के भाई बहन और बच्चों के द्वारा इस रैली के अंतर्गत जहां सतगुरु बाबा गुरबचन सिंह जी की सिखलाईयों का जिक्र किया गया वही निरंकारी मिशन के सेवादार चाचा प्रताप सिंह के जीवन को भी याद किया गया। शाम को 6.30 बजे से विशाल सत्संग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जोनल इंचार्ज जसविंदर सिंह के द्वारा मानवता के प्रति मिशन की सच्ची सेवाओं का जिक्र किया गया तथा आए हुए समस्त मानव परिवार को बाबा गुरबचन सिंह के द्वारा दी गई शिक्षाओं पर चलने की प्रेरणा दी। स्थानीय मुखी राजेंद्र अरोड़ा के द्वारा आए हुए सैंकड़ों संतों जोनल इंचार्ज का धन्यवाद करते हुए मिशन के उसूलों पर चलने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर ढकिया नंबर एक व दो, हरी नगर, कुंडेश्वरी थौनपुरी, गांधीनगर, परतापुर,पैगा आदि स्थानों से अनेक श्रद्धालुओं ने सत्संग में भाग लिया। यह समस्त जानकारी निरंकारी मीडिया प्रभारी प्रकाश खेड़ा द्वारा दी गई। प्रेम और भाईचारे की भावना को उजागर करता ‘मानव एकता दिवस’, निरंकारी मिशन द्वारा प्रति वर्ष 24 अप्रैल को बाबा गुरबचन सिंह जी की पावन स्मृति में श्रद्धा और आध्यात्मिक भावनाओं से परिपूर्ण वातावरण में आयोजित किया जाता है। यह दिन केवल पुण्य स्मरण का अवसर नहीं, अपितु मानवता, सौहार्द और एकत्व की भावनाओं का एक आत्मिक संगम है। मानव एकता दिवस के अवसर पर मिशन द्वारा देशभर में रक्तदान की प्रेरक श्रृंखला आरंभ होती है, जो निःस्वार्थ सेवा भावना की सामूहिक जागृति का स्वरूप बनकर पूरे वर्ष समाज में प्रवाहित होती रहती है। इसके साथ ही सत्संग कार्यक्रमों के माध्यम से प्रेम, शांति और समरसता का प्रकाश भी जन-जन तक पहुँचाया जाता है। स्थानीय मुखी राजेंद्र अरोड़ा के द्वारा आए हुए सैंकड़ों संतों जोनल इंचार्ज का धन्यवाद करते हुए मिशन के उसूलों पर चलने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर ढकिया नंबर एक व दो, हरी नगर, कुंडेश्वरी थौनपुरी, गांधीनगर, परतापुर, पैगा आदि स्थानों से अनेक श्रद्धालुओं ने सत्संग में भाग लिया। यह समस्त जानकारी निरंकारी मीडिया प्रभारी प्रकाश खेड़ा द्वारा दी गई।












संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263