धर्मयात्रा महासंघ ने पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा हमला कर 26 पर्यटकों को मौत के घाट उतारने पर रोष जताते हुए एसडीएम को सोपा ज्ञापन

काशीपुर। पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा हमला कर 26 पर्यटकों को मौत के घाट उतारने पर धर्मयात्रा महासंघ ने रोष जताते हुए एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर आतंकवादियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। गुरूवार को उपजिलाधिकारी कार्यालय में सौंपे ज्ञापन में धर्मयात्रा महासंघ के पदाधिकारियों ने कहा कि बीते मंगलवार को जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों ने पर्यटकों का नरसंहार किया है उससे पूरा देश आक्रोशित है। कहा कश्मीर घाटी में पर्यटकों का नरसंहार घोर निंदा के साथ भारी चिंता का विषय है। कहा कि अब भारत के लोग आतंकवादियों की रोज रोज की कायराना हरकतों के प्रति समझोते की राजनीती से विश्वास खो चुके हैं। आखिर कब तक हम हमारे सुरक्षा बलों को शान्ति पाठ पढ़ाते रहेंगें ओर भेंट चढ़ता देखते रहेंगे। ज्ञापन में सुरक्षाबलों को इन आतंकवादियों से निपटने के लिये पूरे अधिकार दिये जाने, देश की सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ाये जाने जिन पर्यटकों की निर्मम हत्यायें की गई हैं उन्हें उचित मुआवजा दिये जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में धर्मयात्रा महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री कृष्ण कुमार अग्रवाल एडवोकेट, ओपी सिंह, गुरविंदर सिंह चंडोक, योगेश विश्नोई, क्षितिज अग्रवाल, चुनमुन अग्रवाल, राघवेन्द्र नागर, किशन सिंह बिष्ट, पार्षद पुष्कर बिष्ट, अनिल सहरावत, प्रदीप अग्रवाल, मदन मोहन गोले, नितिन शर्मा, रविन्द्र कुमार, विवेक शर्मा, नरेन्द्र सिंह एडवोकेट, सोनल सिंह एडवोकेट, सौजन्य शर्मा आदि रहे।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment