काशीपुर। उदयराज हिंदू इंटर कालेज के प्रेक्षागृह में आयोजित विश्व पुस्तक दिवस तथा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महापौर दीपक बाली ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित किया। इससे पूर्व विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक शिवनंदन प्रसाद अग्रवाल समेत पदाधिकारियों ने शाल तथा अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही उदयराज हिंदू इंटर कालेज, ब्लूमिंग स्कालर्स एकेडमी, गुरुनानक कन्या इंटर कालेज तथा आर्य कन्या इंटर के छात्र छात्रओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि श्री बाली ने विद्यालय द्वारा आयोजित विश्व पुस्तक दिवस और मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के साथ साथ पुस्तक प्रदर्शनी की सराहना करते हुए छात्र छात्रओं से पठन पाठन के साथ साथ पाठड्ढ सहगामी क्रियाकलापों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही उन्होंने पहलगाम में आंतकी हमले में देश के उत्तर प्रदेश, गुजरात , महाराष्ट्र समेत विभिन्न राज्यों के मारे गए निर्दाेष 26 पर्यटकों की घटना को बेहद दुःऽद बताते हुए छात्र छात्रओं एवं अतिथियों के साथ मौन धारण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उधर मतदाता जागरूकता के तहत विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्रओं ने चित्रकला, निबंध, पोस्टर प्रतियोगिताओं में भाग लिया। साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान करने और 18 वर्ष आयु पूरी कर चुके छात्र छात्रओं से अपना नाम मतदाता सूची में शामिल किए जाने को लेकर जागरूक किया। प्रधानाचार्य बृजेश कुमार गुप्ता ने विद्यालय के पूर्व छात्र रहे महापौर श्री बाली के सम्मान में अभिनंदन पत्र पढ़कर अतिथियाें का आभार व्यक्त किया। इस दौरान खड शिक्षा अधिकारी धीरेन्द्र कुमार साहू, विद्यालय उपाध्यक्ष हिमांशु गर्ग, कार्यकारिणी सदस्य संजय अग्रवाल, राजीव कुमार अग्रवाल, मनोज कुमार अग्रवाल, अभिषेक गोयल, विशिष्ट अतिथि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच राष्ट्रीय संयोजक तुषार कांत आर्य, कन्या इंटर कालेज प्रधानाचार्या रिंकू, मेजर मुनीशकांत शर्मा, महेश चंद्र आर्या, पंकज कुमार अग्रवाल, मुकेश मिश्रा, कौशलेश गुप्ता, मनोज कुमार विश्नोई, चौ- नवनीत सिंह, अनिल कुमार सिंह, कामिनी, कनक शर्मा, नीलम सूंठा, रंजना सिंह, पूनम चंयाल, नमिता पंत, प्रीति सागर, निर्वाचन विभाग से अनिल कुमार, श्याम लाल, ज्योति भट्ट, मीनाक्षी, कमल शर्मा समेत अतिथि मौजूद थे।











संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263