काशीपुर। नगर के उदयराज हिंदू इंटर कालेज में विद्यालय द्वारा आयोजित प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्रों अभिभावकों ने शामिल होकर विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश हेतु पंजीकरण कराया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पार्षद वैशाली गुप्ता ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि जहां सरकार और विद्यालय छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए सदैव तत्पर रहता है। वहीं अभिभावकों का सहयोग भी बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि समय समय पर अभिभावकों को विद्यालय पहुंचकर अपने बच्चों की परफॉर्मेंस के बारे में जानकारी करनी चाहिए। इस दौरान प्रधानाचार्य बृजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि विद्यालय में कक्षा 6,7,8,9 तथा 11 में छात्रों के प्रवेश जारी हैं। उन्होंने विद्यालय के साहित्यिक, विज्ञान तथा वाणिज्य वर्ग में शैक्षिक वातावरण और एनएसएस, एनसीसी यूनिट लाभ हेतु अपने बच्चों के प्रवेश कराने हेतु क्षेत्र वासियों से आवाहन किया। इस दौरान मेजर मुनीशकांत शर्मा, रोशन लाल वर्मा, महेश चंद्र आर्या, मनोज कुमार शर्मा, दीपक शर्मा, कौशलेश गुप्ता, बलजीत सिंह सुमेरिया, जयदीप सिंह, दिनेश गोस्वामी, प्रेम प्रकाश, ललित यादव, हरि सिंह, जितेंद्र चंद्रा, शकील अहमद, मोहन सिंह, राजपाल सिंह, यशोदा, शमीमा, कविता देवी, उर्मिला देवी, नूर जहां समेत शिक्षक एवं अभिभावक मौजूद रहे।








संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263