आंधी के बीच बारिश से आम जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त, कई जगह लगी आग

काशीपुर। क्षेत्र में बीती रात्रि डेढ़ घंटे से अधिक समय तक तेज आंधी के बीच बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। जिसके चलते तीन स्थानों पर आग लगने, दो पेड़ गिरने की सूचना पर फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाते हुए पेड़ को काटकर यातायात सुचारू कराया। बीती रात्रि फायर बिग्रेड को दो स्थानों पर अग्निकांड की सूचना मिलने पर टीम ने मानपुर रोड स्थित भूसे के गोदाम में लगी आग पर काबू पाया। वहीं दूसरी और कचनाल गोसाई में गेहूं के खेत में लगी आग पर हाईप्रेशर पंप से पंपिग कर बुझाते हुए फायर यूनिट की टीम ने तत्परता से करीब 6 एकड़ गेहूं जलने से बचा लिया। वहीं चैती चौराहे व दढ़ियाल रोड पर पेड़े गिरने की सूचना पर फायर स्टेशन की रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर रोड के बीचों बीच गिरे पेड़ को बुडन कटर की सहायता से काटकर बाधित हुए यायातात को सुचारू कराया। इधर आज तड़के करीब पौने पांच बजे बाजपुर रोड स्थित कपूर पेट्रोल पंप में पास एक सेनेट्री की दुकान में आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची टीम ने एक होज लगाकर पंपिंग कर आग को पूर्ण रूप से बुझाया, आग से दुकान में रखा सेनेट्री का सामान जल गया। सभी घटनाओं में कोई जनहानि नहीं हुई। फायर यूनिट टीम में चालक सुमित पवार फायरमैन सोमबीर पवार, राहुल शाह, विजेंद्र सिंह, सनी कुमार, महिला फायरमैन रिंकी, राधिका, भावना, ज्योति, सीता नमिता शामिल रहे।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment