काशीपुर के समस्त राशन डीलरों ने मांगों को लेकर एसडीएम को सौंंपा
ज्ञापन

काशीपुर। मांगों को लेकर ऑल इण्डिया फेयर प्राईस शीप डीलर्स फेडेरशन शाखा के बैनर तले काशीपुर राशन डीलरों नेमुख्यमंत्री के नाम संबोधित एकज्ञापन एसडीएम की गैर मौजूदगी में उनके पेशकार को सोपा। जिसमे समस्त राशन डीलरों ने कहा कि राशन वितरण की नई व्यवस्था ई-पोस मशीन से राशन वितरण के संबद्ध उत्तराखण्ड के 13 जिलो में से सिर्फ 02 जिलो में अप्रैल 2025 से उधम सिंह नगर व हरिद्वार में नई ई-पॉश मशीन के द्वारा खाद्यान वितरण के निर्देश दिए गए है । उन्होंने कहा कि हमे पहले से सूचना प्राप्त नहीं थी कि ई-पॉश मशीन से अप्रैल 2025 से वितरण कराया जाएगा अप्रैल के पहले व दूसरे हफ्ते में दुकानदारों को ई-पॉश मशीन का वितरण किया गया। राशन वितरण की जो पुरानी व्यवस्था को अप्रैल से शासन द्वारा बंद कर दिया गया है जिस कारण आज तकराशन वितरण नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जो पीडीएस पर जो नई योजना लागू की जाती है हम उस योजना का स्वागत करते आए है और इस बार भी करते है, लेकिन हमे ई-पॉश मशीन से राशन वितरण में अन्य जिलो की भाँति जून 2025 तक का समय दिया जाये, जिससे हम सुचारू रूप से राशन वितरण कर सके, लेकिन सरकार द्वारा हम विक्रेताओं के भविष्य के बारे में हर बार अनदेखा किया करती आई है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि कोरोना खत्म हुए लगभग तीन वर्ष हो चुके है लेकिन उसका भुगतान कमीशन रूप में सरकार द्वारा अब तक नहीं कराया गया है जो लगभग 6 से महा का है और कुछ दुकानदार विक्रेताओं का महा से भी अधिक का बकाया है। अक्टूबर 2024 से मार्च 2025 तक का भी कमीशन रूप भुगतान सरकार के द्वारा अब तक नहीं कराया गया है जिससे दुकानदारो का जीवन यापन करने में दिक़्क़त का सामना करना पड रहा है। उन्होंने सरकार से अपील की है कि उनका कमीशन रूपी भुगतान हर महा की 1 तारिक को हमारे बैंक खाते में जमा कराया जाए। ई-पॉश मशीन का न तो हमे कोई प्रशिक्षण दिया गया है और न ही हमे इस की कोई जानकारी है। जिन विक्रेताओं पर ई-पॉश मशीन ट्रायल के रूप में लगायी गई है उन के द्वारा बताया गया है कि एक राशन कार्ड को राशन वितरण में लगभग 20 से 25 मिनट का समय लग रहा है।उन्होंने बताया कि हमारी दुकाने किराए की है उनका किराया व सहयोगी का व्यय दुकान का बिजली का बिल स्वयं वहन करना पड़ता हैं। राशन डीलरों ने कहा कि उनके द्वारा अपनी समस्या को कई बार सरकार को अवगत कराया है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। इस मौके पर काशीपुर के समस्त राशन डीलर्स मौजूद रहे।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment