काशीपुर। बैसाखी के अवसर पर श्री गुरू ननकाना साहिब में बाबा बच्चन सिंह, बाबा महेंदर सिंह कारसेवा दिल्ली की सरपरस्ती में दस्तार ए खालसा का आयोजन किया गया। गुरुद्वारा साहिब में अमृत संचार किया गया, जिसमे 219 सिंह सजे, इस दौरान संगत के लिए निःशुल्क रक्तदान शिविर, शुगर जांच शिविर, एवं यूपीएससी, बी टैक और एमबीबीएस के कोचिंग व ऑनलाइन प्रशिक्षण के फ्री रजिस्ट्रेशन किये गये। पन्थ रतन जत्थेदार बाबा हरबंस सिंह प्रतिभा सामान दिए गए। छात्र छात्राओं का प्रतिभा सम्मान और सामाजिक व्यक्तियों के लिये सेवा सम्मान दिए गए। स- जितेंद्र सिंह जीतू किसान नेता, स- केवल सिंह सन्दू जसपुर, राकेश अरोरा राकी, स- गुरनाम सिंह आरटीओ हल्द्वानी को सेवा सम्मान दिया गया, मंच संचालन आवक जगमोहन सिंह बंटी, स- हरभजन सिंह चीमा, संदीप सहगल, स- गुरताज गुल्लर, गुरविन्दर सिंह चण्डोक, दिलप्रीत सिंह सेठी, अमन बाली, मुकेश पाहवा, डॉ- जतिन, डॉ लिपिस्का चौहान आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में दस्तार मुकाबले के निर्णायक मंडल में जोगिंदर सिंह छीना, सरजेदर सिंह, सर्वजीत सिंह रन्धावा, रहे। संत बाबा सुरेन्द्र सिंह, बाबा हरि सिंह के मार्गदर्शन में यह आयोजन हुआ, खालसा फाउंडेशन के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह ने कार्यकम को सफल बनाने के लिये सभी का धन्यवाद दिया। इस मौके खालसा फाउंडेशन की पूरी टीम उपस्थित रही। इसके अलावा प्लास्टिक अवेयर्नेस के लिए नगर के तमाम स्कूलों बीबीएस कॉन्वेंट स्कूल, मास्टर इण्टरनेशनल स्कूल, छावनी चिल्ड्रन्स एकेडमी आदि को सम्मानित किया गया। इस मौके पर देवेन्द्र सिंह, सुऽप्रीत सिंह, नितिन अरोरा, मंजीत सिंह, तेजेन्द्र सिंह, राजू छीना, विजय ग्रोवर, तेजेन्द्र सिंह, परवनीत सिंह, हरदीप सिंह, कुलविन्दर सिंह, जसविन्दर सिंह जस्सा आदि मौजूद रहे। वहीं हजारों की संख्या की संख्या में आयी संगत ने मत्था टेककर देश व कौम की खुशहाली की कामना की तथा लंगर प्रसाद ग्रहण किया। वहीं इस मौके पर छबील का आयोजन किया गया।


संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263