काशीपुर। गुमशुदा किशोरियों को बरामद करने को लेकर काशीपुर पुलिस की कार्यशैली को लेकर यहां की जनता उनकी प्रशंसा करते थक नहीं रही है । बता दे की महिलाओं एवं बालिकाओं के गुमशुदा होने पर तत्काल बरामदगी हेतु एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा समय समय पर दिए गए कड़े निर्देश पर काशीपुर पुलिस की तत्परता से 4 नाबालिक लडकियाँ अलग-अलग स्थानों से सकुशल बरामद करने मैं सफलता पाई है।अलग-अलग स्थानो से 04 नाबालिक बालिकाओं के गुम होने की शिकायत प्राप्त होने पर कोतवाली काशीपुर में तत्काल उक्त 04 प्रकरणों में अभियोग पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा महिला अपराध के प्रति गम्भीरता एवं संवेदनशीलता के दृष्टिगत उक्त गुमशुदा बालिकाओं की शीघ्र बरामदगी हेतु निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशो के क्रम में पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में अलग-अलग टीमें गठित की गयी। गठित टीमों द्वारा प्रभारी निरीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में सुरागरसी पतारसी कर, सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन तथा परिजनों एवं अन्य संदिग्धो से गहन पूछताछ कर चारो नाबालिक बच्चो को 24 घण्टे के अन्दर सकुशल बरामद कर उनके परिजनो के सुपुर्द किया गया। जिससे परिजनों के चेहरे पर फिर से पुलिस ने मुस्कान लोटाई है।


संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263