करोड़ों रुपए से बनने वाली 16 सड़कों का महापौर ने किया शिलान्यास

काशीपुर। महापौर ने शिलान्यास कार्यक्रम को जारी रखते हुए 3 करोड़ 42 लाख 90 हजार रुपए की लागत से बनने वाली 16 सड़कों का और शिलान्यास कर दिया। महापौर दीपक बाली जिधर भी जा रहे हैं लोग उनका पूरे उत्साह और जोश के साथ स्वागत और अभिनंदन कर रहे हैं। उन्हें विश्वास हो गया है कि इस शहर का उद्धार दीपक बाली जैसा युवा और होनहार जनप्रतिनिधि ही कर सकता है। महापौर ने वार्ड 34 में इंदिरा कॉलोनी की सड़क, वार्ड 11 में सुखराम के मकान से अजय के मकान तक दढियाल रोड पर इसी वार्ड में रविंद्र राणा के मकान से मंसा देवी मंदिर तक और मंसा विहार कॉलोनी में सनराइज स्कूल के पास राजबाला के मकान से कमलेश देवी के मकान को लेते हुए महिपाल के मकान तक तथा वार्ड नंबर 9 में लाइन पार शीशम वाली सड़क पर शांति प्रसाद के मकान से जितेंद्र के मकान तक और इसी वार्ड में पप्पू सिंघाडिया के मकान से पंत जी की दुकान को लेते हुए नत्थू सिंह के मकान तक नाली और सड़क का शिलान्यास किया। यहां के बाद वार्ड नंबर 15 में अंशिका मेडिकोज से सतीश कुमार के मकान तक वार्ड नंबर 6 बाजपुर रोड से मंगल बाजार मैन रोड पर व संलग्न रास्ते में संस्कार स्कूल के पीछे तक पी सीसी टाइल्स सड़क व नाली निर्माण का कार्य वार्ड नंबर 4 में बाजपुर रोड पर पुलिया से रविंद्र अग्रवाल के मकान तक वार्ड 31 में रामचरण यादव के मकान से टीका सिंह सैनी के मकान तक व संलग्न रास्ते में सुनील रूहेला के मकान तक एवं संतोषी माता मंदिर वाली गली में सी सी सड़क नाली निर्माण वार्ड नंबर 37 में हर्षित लाला के मकान से सुनीता के मकान तक व संलग्न रास्तों में महमूद, वेद प्रकाश, संजय एवं भटनागर के मकान के बराबर वाली गली में सीसी सड़क व नाली निर्माण, वार्ड नंबर 37 में ही जोगासिंह के मकान से एडवोकेट आरबी लाल सैनी के मकान तक व संलग्न गली में लोंन्गश्री व रमेश सक्सेना व पार्षद की गलियों में सीसी सड़क व नाली का निर्माण कार्य, वार्ड नंबर 30 में काली मंदिर रोड पर रॉकी त्यागी के मकान से वेद प्रकाश भटनागर के मकान तक वार्ड नंबर 30 में अनिल के मकान से शब्बीर सैफी के मकान तक सीसी सड़क व नाली निर्माण वार्ड नंबर 30 में ही पंडा जी के मकान से बसीर के मकान तक और गंगेबाबा रोड से समीर टेंट हाउस के सामने से जस्सी के मकान तक सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इन कार्यक्रमों में महापौर के साथ जसवीर सिंह सैनी, चौधरी समरपाल सिंह के साथ-साथ मंडल अध्यक्ष मानवेंद्र मानस, हरजिंदर सिंह, अर्जुन सिंह पार्षद विजय बोबी, मयंक मेहता, अशोक कुमार सैनी, वैशाली गुप्ता, सीमा सागर, संदीप सिंह, सतीश कुमार, सुरेश सैनी शक्ति केंद्र संयोजक तेज बहादुर गुप्ता, हिमांशु चौहान, असित जैन, वीर सिंह चौहान, अर्जुन सिंह, बुथ अध्यक्ष नितिन कुमार, राजेंद्र गिरी, गौरव शर्मा, विशाल, मातादीन, पूरण मेहरा और पूर्व सभासद तेजवीर सिंह चौहान रविंद्र राणा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment