ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज में दृश्य कथा 2’ नामक भव्य कला प्रदर्शनी का आयोजन

काशीपुर। ज्ञानार्थी कॉलेज में आज ‘दृश्य कथा 2’ नामक भव्य कला प्रदर्शनी का आयोजन बड़े उत्साह और हर्षाेल्लास के साथ किया गया। यह प्रदर्शनी कॉलेज के छात्र-छात्राओं की रचनात्मकता, कलात्मक अभिव्यक्ति और सामाजिक सरोकारों की एक सुंदर मिसाल बनकर उभरी। प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि मेयर दीपक बाली एवं उर्वशी बाली विशिष्ट अतिथि विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज पाल, पूर्व मेयर उषा चौधरी सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में फीता काटकर किया गया। अतिथियों ने विद्यार्थियों की कथाकृतियों का अवलोकन किया और उनके प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स में सामाजिक मुद्दे, प्रकृति, भारतीय संस्कृति, समकालीन जीवनशैली और मानवीय भावनाओं को बेहद खूबसूरती और गहराई के साथ उकेरा गया था। एक छात्र ने बताया, ‘यह प्रदर्शनी हमारे लिए एक मंच है, जहां हम अपने विचारों को रंगों के माध्यम से अभिव्यक्त कर आत्मविश्वास महसूस कर रहे हैं।’ कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कॉलेज प्रशासन की सक्रिय भूमिका भी देखने को मिली। ज्ञानार्थी कॉलेज की यह प्रदर्शनी न केवल एक कला आयोजन थी, बल्कि यह विद्यार्थियों की कल्पनाशक्ति, सामाजिक सोच और रचनात्मकता का एक प्रभावशाली मंच बनकर उभरी, जो निश्चित ही युवाओं में कला के प्रति रुचि को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है। कार्यक्रम में कॉलेज के चेयरमैन संतोष मेहरोत्रा, सचिव शिवानी मेहरोत्रा, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ- मनोज मिश्रा, प्रतिमा सिंह, रजिस्ट्रार सतीश कांडपाल, डॉ- गौरव गर्ग, शिल्पी गर्ग, राहुल चौहान एवं समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment