चारधाम यात्रा 2025: श्रद्धालुओं को बड़ी राहत, ऋषिकेश में लगेंगे 15 स्मार्ट कियोस्क

 ऋषिकेश। चारधाम यात्रा 2025 को लेकर इस बार प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बड़ा कदम उठाया है। अब तीर्थयात्रियों को रजिस्ट्रेशन के लिए घंटों कतार में खड़े रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ऋषिकेश में लगाए जाएंगे 15 स्मार्ट कियोस्क बूथ, जहां श्रद्धालु स्वयं अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे, वो भी मिनटों में। चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर अपर सचिव अभिषेक रुहेला ने गुरुवार को ट्रांजिट कैंप और ISBT का दौरा किया और सभी व्यवस्थाओं को 25 अप्रैल तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। फिलहाल ऑनलाइन पंजीकरण जारी है, और 28 अप्रैल से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की जाएगी। ध्यान देने वाली बात ये है कि इस बार यात्रियों की भीड़ को बेहतर तरीके से नियंत्रित करने के लिए 60 प्रतिशत रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और 40 प्रतिशत ऑफलाइन किए जाएंगे। ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा हरिद्वार, ऋषिकेश, विकासनगर और यात्रा मार्ग पर जरूरत के अनुसार अन्य जगहों पर भी उपलब्ध होगी। यात्रा से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि, “ऋषिकेश में ऑफलाइन काउंटरों के साथ-साथ स्मार्ट कियोस्क की सुविधा यात्रियों को आत्मनिर्भर और डिजिटल यात्रा अनुभव देने की दिशा में बड़ा कदम है।” चारधाम यात्रा 2025 को सुगम, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने की दिशा में यह कदम मील का पत्थर साबित हो सकता है।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment