महापौर ने किया 81 लाख की लागत से बनने वाली पांच सड़कों का शिलान्यास

काशीपुर। महापौर दीपक बाली ने आज निगम के तीन वार्डों में वार्ड पार्षदों, बूथ एवं शक्ति केंद्र अध्यक्षों के साथ पूजा अर्चना कर 81 लाख 31 हजार रुपए की लागत से बनने वाली पांच सड़कों का शिलान्यास किया। इन सड़को पर काम शुरू होने से लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्होंने महापौर का शानदार स्वागत कर उनका आभार जताया। शिलान्यास स्थलों पर एकत्रित जनता ने साफ कहा कि उन्होंने दीपक बाली जी के बारे में जैसा सुना था ऐसा ही साक्षात देख भी रहे हैं। श्री बाली जी अपने संकल्पों पर खरे उतर रहे हैं और चुनाव में किए गए अपने वायदों को पूरा कर रहे हैं। श्री बाली ने वार्डों के लोगों से अनुरोध किया कि वह हो रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता पर नजर बनाए रखें। महापौर दीपक बाली आज सुबह ही सड़कों का शिलान्यास करने निकल पड़े। उन्होंने वार्ड नंबर 39 में मानपुर रोड पर डॉ राजीव के अस्पताल से अधिकारी की दुकान तक 8 लाख 21 हजार रू की लागत से बनने वाली सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। यहां के बाद उन्होंने इसी वार्ड में देवराज के मकान से शिव मंदिर तक 26 लाख नौ हजार रू की लागत से बनने वाली पीसीसी टाइल्स सड़क का शिलान्यास किया। इसके बाद महापौर ने वार्ड नंबर 40 में बिजली घर के बराबर में मानपुर रोड से रमेश के मकान तक पीसीसी टाइल्स सड़क निर्माण का शिलान्यास किया। इस सड़क पर 17 लाख 87 हजार रू की लागत आएगी। इसी वार्ड में मानपुर रोड पर पप्पू सरदार के मकान से गुड्डू यादव के मकान तक पीसीसी टाइल्स सड़क व नाली निर्माण का शिलान्यास किया जिस पर 10 लाख 53 हजार रु का खर्च आएगा। वार्ड नंबर 35 में महापौर श्री बाली ने वीरेंद्र शर्मा के मकान से शंकर दत्त के मकान तक व संलग्न रास्ते में देवेंद्र राणा के मकान के पास नाले तक सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस पर 18 लाख 61 हजार रू का खर्च आएगा। शिलान्यास अवसरों पर वार्ड संख्या 35 चामुंडा बिहार के पार्षद मयंक मेहता वार्ड संख्या 39 प्रभात कॉलोनी की पार्षद श्रीमती अनीता कांबोज तथा वार्ड संख्या 40 कचनाल गाजी के पार्षद रवि कुमार अपने-अपने वार्डों के शिलान्यास स्थलों पर मौजूद रहे और उन्होंने अपने-अपने क्षेत्र के स्त्री पुरुषों के साथ शिलान्यास करने पहुंचे सभी लोगों ने महापौर दीपक बाली को सड़क निर्माण कराने के लिए उनका स्वागत किया व आभार जताया। शिलान्यास कार्यक्रमों मे भाजपा मंडल अध्यक्ष अभिषेक गोयल महामंत्री विपिन अरोरा जसवीर सिंह सैनी चौधरी समरपाल सिंह मुकेश चावला सचिन ठाकुर पार्षद विजय बोबी अभिषेक व कमल कुमार अनिल कुमार महेशानंद लखेडा शुभम कुमार भोपाल सिंह बिष्ट, नगर निगम ए ई ई राजू कुमार आदि मौजूद रहे।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment