काशीपुर। चांद की शहादत के बाद आज मुस्लिम समुदाय के हजारों की तादाद में ग्रामीण और शहर के लोगो ने ईद की नमाज ईदगाह में अता की। इस दौरान कुछ मुस्लिम भाइयों ने मस्जिदों में भी नमाज अता की। ईदगाह में आज 9:00 बजे शहर इमाम मुफ्ती मुनाजिर हुसैन ने सभी मुस्लिम भाइयों को ईद की नमाज अता कराई और ईद की नमाज के बाद दुआएं खेर की गई । इस दौरान मुफ्ती मुनाजिर और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने देश के अमनो अमन के लिए दुआएं की। ईदगाह कमेटी के सदर हसीन खान ने भी लोगों को ईद की मुबारकबाद पेश की। इसके उपरांत सभी लोगों ने एक दूसरे को गले लगा कर ईद की मुबारकबाद दी। ईद को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए चप्पे चप्पे पुलिस प्रशासन मुस्तैद नजर आया । इस दौरान सभी मुस्लिम भाइयों ने पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया। यहां बता दे की काशीपुर मैं सभी समुदाय के लोग एक दूसरे के साथ मिलकर पर्व मानते आए हैं, और आगे भी इसी तरीके से पर्वों को मनाया जाएगा।


संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263