काशीपुर। एक पेपर मिल के पास झाड़ियों में आग लगने से हड़कंप मच गया। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद मिल और टाटा शोरूम की तरफ बढ़ रही आग पर काबू पाया। बीती रात करीब 10 बजे फायर ब्रिगेड को सूचना मिली कि बाजपुर रोड पर मल्टीवाल पेपर मिल के पास झाड़ियां में आग लगी है, जो फैक्ट्री की ओर बढ़ रही है। सूचना पर फायर स्टेशन की एक फायर यूनिट घटना स्थल पर पहुंची। आग मल्टीवाल फैक्ट्री तथा टाटा शोरूम के पास लगी थी। जो तेजी से टाटा शोरूम तथा फैक्ट्री की ओर बढ़ रही थी। फायर यूनिट ने मोटर फायर इंजन से 02 होज की एक लाइन बिछाकर पंपिंग कर आग की तीव्रता को कम किया। पानी समाप्त होने पर आईजीएल फैक्ट्री से पानी लाकर आग बुझाई गई। टीम में चालक दीपक राठौर, फायरमैन आकाश गैरोला, फायरमैन पंकज कुमार, फायरमैन सनी कुमार, महिला फायरमैन शिऽा व राधिका आदि थे

संपादक : एफ यू खान
संपर्क: +91 9837215263