उत्तराखंड सरकार के सफलतम तीन वर्ष पूर्ण होने पर लगाया बहुउद्देशीय शिविर

काशीपुर। उत्तराखंड में भाजपा सरकार के सेवा सुशासन और विकास के तीन वर्ष पूर्ण होने पर आज बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मरीजों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं। रामनगर रोड स्थित रामलीला ग्राउंड के प्रांगण में लगाए गए विशाल शिविर का शुभारंभ विधायक त्रिलोक सिंह चीमा व महापौद दीपक बाली ने सयुक्त रूप से किया। जिसमें लोगों की समस्याओं के आवेदन लिए गए। बहुउद्देशीय शिविर में सभी विभागों के अधिकारी गण मौजूद रहे इस दौरान जिस किसी भी फरियादी की फरियाद सामने आई उसका निस्तारण किया गया और जिसका निस्तारण नहीं हो पाया उसका शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी शिविर लगाया गया। जिसमें चिकित्सकों द्वारा मरीजों की जांच करते हुए निःशुल्क दवाइयां भी दी गईं। शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए। विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा कि इस प्रकार के शिविर लगाने से लोगों की समस्याओं का समाधान तो होता ही है वहीं प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी मिलती है। वहीं महापौर दीपक बाली ने भी प्रदेश की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। यहां भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज पाल, राम मेहरोत्रा, खिलेंद्र चौधरी, गुरविंदर सिंह चण्डोक, राजीव घई, मुक्ता सिंह समेत बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी लोग मौजूद थे।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment