मांगो को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस का पुतला दहन किया

काशीपुर। भारतीय किसान यूनियन एकता उगराह से जुड़े किसानों ने पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस का पुतला दहन किया। इस दौरान उन्होंने पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आज महाराणा प्रताप चौक पर भारतीय किसान यूनियन एकता उगराह से जुड़े किसान एकत्र हुए। जहां पर उन्होंने पंजाब सरकार को किसान विरोधी बताकर जमकर नारेबाजी की। कहा कि पंजाब सरकार ने खनौरी बोर्डर और शंभू बार्डर से किसानों को लाठीचार्ज के बाद हटा दिया और जेसीबी की मदद से उनके तंबू उखाड़ कर फेक दिए । वही 350 से भी ज्यादा किसानों को गिरफ्रतार कर जेल भेज दिया गया। जिसकी वह निंदा करते है । और गिरफ्रतार किसानों को जल्द छोड़े जाने की मांग की है। इसके बाद उन्होंने पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस का पुतला दहन किया। इस दौरान प्रदेश महासचिव अवतार सिंह, सुरेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, बलविंदर सिंह, राजू छीना, धर्मेंद्र सिंह, मेजर सिंह, पुरन सिंह,अमित सिंह, कश्मीर सिंह, सतनाम सिंह, ऽूब सिंह, छत्रपाल सिंह समेत आदि मौजूद रहे।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment