30 मार्च से 27 अप्रैल तक चलेगा चैती मेला, डीएम ने दिए कड़े निर्देश

रुद्रपुर : आगामी 30 मार्च से 27 अप्रैल 2025 तक काशीपुर में आयोजित होने वाले मां बाल सुंदरी देवी चैती मेले की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने अधिकारियों को सुरक्षा, स्वच्छता, पेयजल, शौचालय, पार्किंग और स्वास्थ्य सेवाओं की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने रैन बसेरों में सुविधाओं को सुदृढ़ करने, मेले में एम्बुलेंस और चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, और सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने पर जोर दिया। मेला अधिकारी/एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि मंदिर और नहर की सफाई हो चुकी है, टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है, और अस्थायी पुलिस चौकियां स्थापित की जा रही हैं। मेले में 40 होमगार्ड, 70 पीआरडी जवान और महिला सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे, जबकि सीसीटीवी और कंट्रोल रूम के जरिए कड़ी निगरानी रखी जाएगी। जिलाधिकारी ने दुकानदारों के लिए अग्निशमन उपकरण अनिवार्य करने और पर्यावरण मित्रों की तैनाती के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय के साथ मेले को सुव्यवस्थित, सुरक्षित और भव्य रूप से संपन्न कराएं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, एसडीएम अभय प्रताप सिंह, एसपी अभय सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment