आईएएस आनंद बर्द्धन उत्तराखंड के होगे नए मुख्य सचिव

देहरादून। अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव होंगे। राज्य की धामी सरकार ने इसको लेकर आदेश जारी किया है। मौजूदा मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का सेवा विस्तार 31 मार्च को खत्म हो रहा है। आईएएस आनंद वर्धन 1992 बैच के सीनियर अधिकारी हैं। उत्तराखंड की नौकरशाही में वह मौजूदा समय में सबसे वरिष्ठ अधिकारी है। वरिष्ठता के क्रम के आधार पर उनको मुख्य सचिव की जिम्मेदारी मिली है। वह 2027 में रिटायर हो रहे हैं. बता दें कि आईएएस आनंद वर्धन अभी तक अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। 1 अप्रैल से वह मुख्य सचिव का पदभार संभालेंगे। धामी सरकार ने सीनियर आईएएस आनंद वर्धन को मुख्य सचिव बनाने जाने को लेकर आदेश जारी किया है। जिसमें लिखा है, ‘शासन द्वारा कार्यहित में आपको (आईएएस आनंद वर्धन) दिनांक एक अप्रैल, 2025 से मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन के पद पर तैनात करने का निर्णय लिया गया है। कृपया तदनुसार नवीन पदभार ग्रहण करने का कष्ट करें।

Profile Picture

संपादक : एफ यू खान

संपर्क: +91 9837215263

संबंधित ख़बरें

Leave a Comment